T20 WC Pakistan Team Squad : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जहां भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों की टीमें सामने आ चुकी हैं. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि एक मई तक जारी आईसीसी की अंतिम तिथि तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया. इससे इतर पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी वाली 18 सदस्यीय उस पाकिस्तान टीम का ऐलान किया, जो आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. हालांकि इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि वह कब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान करेंगे.
पाकिस्तान कब करेगी टीम का ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान करते हुए प्रेस रिलीज में बताया कि उन्होंने जिस 18 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान किया है. इसी टीम से तीन खिलाड़ी बाहर होंगे और इंग्लैंड के खिलाफ 22 मई को लीड्स में खेले जाने वाले टी20 मैच के बाद पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप वाली 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा. जबकि आईसीसी की टीम में बदलाव करने की अंतिम तारीख 24 मई है. यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी फाइनल टीम का ऐलान 22 या फिर 23 मई को कर सकता है.
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरा कब होगा
वहीं पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम में हारिस राऊफ, हसन अली और सलमान अली अगा की वापसी हुई है. जबकि उसामा मीर और जमान खान को टीम से बाहर रखा गया है. पाकिस्तान की टीम आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जिसका आगाज 10 मई को होगा और आखिरी टी20 मैच 14 मई को खेला जाएगा. इसके बाद 22 मई से इंग्लैंड के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज होगी और इसका अंतिम मैच 30 मई को खेला जाएगा. यहीं से पाकिस्तान की टीम जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका रवाना होगी.
ये भी पढ़ें :-