भारत का थॉमस कप का खिताब बचाने का अभियान थम गया है. चीन की दीवार के आगे भारतीय टीम ने घुटने टेक दिए और क्वार्टर फाइनल मुकाबला आसानी से गंवा दिया. क्वार्टर फाइनल की हार के साथ ही भारत का इस टूर्नामेंट में सफर भी खत्म हो गया. सफर नहीं, बल्कि खिताब बचाने का अभियान भी खत्म हो गया. साल 2022 में भारत ने बैंकॉक में पहली बार इस खिताब को जीता था और वो अपने खिताब को बचाने के इरादे से ही कोर्ट पर उतरी थीं, मगर चूक गई. चीन ने पिछली बार की चैंपियन टीम भारत को 3-1 से हराया. भारत ने इससे पहले अपने ग्रुप का आखिरी मैच इंडोनेशिया के हाथों गंवा दिया था.
लक्ष्य की मेहनत पर फिरा पानी
लक्ष्य ने क्वार्टर फाइनल के तीसरे मुकाबले में शी फांग पर 13 - 21, 21- 8, 21-14 से जीत दर्ज की. लक्ष्य ने पहला गेम गंवाने के बाद चीनी स्टार को वापसी का मौका नहीं दिया और क्वार्टर फाइनल में भारत को पहला मैच जिताया. लक्ष्य की जीत के बाद चीन की बढ़त 2-1 ही रह गई थी. अगला मैच भारत के लिए काफी अहम था, मगर मैंस डबल्स में ध्रुव कपिला और साई प्रतीक को टिंग और झियांग यु की जोड़ी ने 21- 10, 21- 10 से हराकर मुकाबले अपने नाम कर लिया और इसी के साथ भारत को क्वार्टर फाइनल से बाहर कर दिया.