इंग्लैंड के उभरते क्रिकेटर जॉश बेकर ने बीते दिन 20 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत से पूरा क्रिकेट जगत सदमे में हैं. इस खबर से हर कोई इस वजह से भी हैरान है, क्योंकि एक दिन पहले ही उन्होंने सैकंड इलेवन की तरफ से समरसेट के खिलाफ मैच खेला था और दो मई को उन्हें तीसरे दिन के खेल में फिर से मैदान पर उतरना था. तीसरे दिन वो तो मैदान पर नहीं आए, मगर उनकी मौत की खबर आ गई.
वूर्सेस्टरशर से खेलने वाले बेकर के बारे में उनके क्लब ने दिल तोड़ने वाली खबर दी. हालांकि उनके क्लब ने उनकी मौत के पीछे की वजह नहीं बताई, मगर अब उनकी मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार बेकर को तीसरे दिन के खेल के लिए मैदान पर उतरना था, मगर वो तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में नहीं नजर नहीं आए.
अपार्टमेंट में मृत पाए गए बेकर
इसके बाद दोस्तों ने उनसे संपर्क करने की काफी कोशिश की. उन्हें काफी कॉल किए, मगर कोई फायदा नहीं हुआ. फोन नहीं उठाने पर जब एक दोस्त उनके अपार्टमेंट में गया तो अंदर का नजारा देखकर चीख निकल गई. दोस्त ने बेकर को अपार्टमेंट में मृत अवस्था में पाया. जिसके बाद क्रिकेट की दुनिया में खलबली मच गई. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बेकर के परिवार और दोस्त को सांत्वना दी. बेकर के निधन पर क्लब या फिर बोर्ड ने आगे की कोई जानकारी नहीं दी. उनके क्लब ने प्राइवेसी की अपील की है.
सदमे में पाकिस्तानी स्पिनर
बेकर के निधन पर पाकिस्तानी स्पिनर और उनके दोस्त उसामा मीर भी सदमे में हैं. उन्होंने कहा कि वो बेकर की खबर सुनकर काफी सदमे में हैं. बेकर उन अच्छे लोगों में से एक थे, जिनसे वो मिले. वो एक शानदार क्रिकेटर थे. बाएं हाथ के स्पिनर बेकर ने 22 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. जिसमें उनके नाम 43 विकेट थे. वहीं 24 लिस्ट ए व टी20 मैचों में उनके नाम 27 विकेट थे . जुलाई 2023 में ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ बेकर ने 75 रन की पारी खेली थी जो उनके करियर का सबसे बड़ी पारी थी.
ये भी पढे़ं-