सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 की पॉइंट टेबल में बड़ा फेरबदल कर दिया. चेन्नई को भी लगातार दूसरी हार से बड़ा नुकसान हुआ है. पैट कमिंस की अगुआई वाली हैदराबाद की टीम चेन्नई पर जीत हासिल करके दो स्थान की छलांग के साथ 7वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है.
श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स का टॉप पर कब्जा बरकरार है. कोलकाता की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 106 रन की बड़ी जीत के कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम रन रेट में अंतर के चलते दूसरे स्थान पर फिसल गई. वहीं हैदराबाद के हाथों हार के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर बरकरार है, मगर चेन्नई का रन रेट 0.976 से गिरकर 0.517 हो गया है.
गुजरात और पंजाब की पोजीशन गिरी
लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे स्थान पर है. हैदराबाद की जीत से गुजरात और पंजाब की पोजीशन में भी बदलाव हुआ है. पंजाब की टीम 5वें से छठे स्थान और गुजरात की टीम छठे से सातवें स्थान पर पहुंच गई है. ऋषभ पंत की दिल्ली पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर है. जबकि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सबसे आखिरी स्थान पर है.
अंक
ये भी पढ़ें:
SRH vs CSK: जीत के बाद भी पैट कमिंस के दिमाग से नहीं निकले धोनी, मैच के बाद कहा- जब वो मैदान पर...