एमएस धोनी पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में रन आउट हो गए. पारी की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल और जितेश शर्मा ने मिलकर उन्हें रन आउट किया. इसके बाद पंजाब किंग्स की टीम धोनी का मजाक उड़ाने में भी पीछे नहीं रही. दरअसल आईपीएल 2024 में धोनी पहली बार आउट हुए. इससे पहले वो 10 में से सात बार नॉटआउट रहे थे और दो बार बैटिंग का मौका नहीं मिला. इस सीजन पहली बार आउट होने के बाद पंजाब ने धोनी को चिढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जो काफी वायरल हो रहा है.
पंजाब ने सात विकेट से आईपीएल के इस सीजन का 49वां मैच जीता. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंदों में 62 रन बनाए. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंदों में 29 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया. यहां तक कि पिछली सात पारियों में तूफानी बल्लेबाजी करते वाले धोनी भी फ्लॉप रहे. उन्होंने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए.
लगातार सात मैचों का सिलसिला टूटा
अर्शदीप सिंह के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला और सफलतापूर्वक एक रन ले लिया, वो दूसरा रन भी लेने की कोशिश कर रहे थे, मगर हर्षल पटेल के विकेटकीपर एंड पर सीधे थ्रो के चलते धोनी दूसरा रन पूरा करने से चूक गए. वो कुछ इंच दूर रह गए थे और विकेटकीपर ने आसानी से बेल्स गिरा दी.
इसी के साथ धोनी का लगातार सात मैचों में नॉटआउट रहने का सिलसिला भी टूट गया. धोनी 7वां विकेट थे. धोनी के रन आउट पर पंजाब ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा-
धोनी हमारे 7वें विकेट थे. थाला फॉर ए रीजन!...
दरअसल नंबर सात से धोनी का खास कनेक्शन है और फैंस अपने नाम, बर्थडे या किसी दूसरे तरीके से 7 नंबर लाकर धोनी के साथ अपने कनेक्शन जोड़ते रहते हैं.
ये भी पढ़ें :-