शनिवार को हुए मैच के बाद पर्पल कैप में कई सारे बदलाव देखने को मिले. ये मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच था जिसमें राजस्थान ने रोमांचक तरीके से जीत हासिल कर ली. राजस्थान की टीम 148 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन टीम 19.5 ओवरों में 7 विकेट गंवा 152 रन बना गई. शिमरन हेटमायर ने नाबाद 27 रन ठोके टीम को छक्के के साथ जीत दिलाई. पंजाब किंग्स की तरफ से कगिसो रबाडा और सैम करन ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए.
पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने फिर अच्छा खेल दिखाया और इस बल्लेबाज ने 16 गेंद पर 31 रन ठोके. राजस्थान की गेंदबाजी की बात करें तो केशव महाराज और आवेश खान ने 2-2 विकेट लिए. वहीं युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट लिया.
मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने कहा कि विकेट काफी धीमा था. हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की लेकिन हम इसे सही ढंग से खत्म नहीं कर पाए. लोअर ऑर्डर ने अच्छा खेल दिखाया और हमें 150 तक ले गए. गेंदबाजी अच्छी रही हमने उन्हें नीचे रखा. लेकिन अंत में हम हार गए. हम अगले मैच में वापसी करेंगे.
पर्पल कैप की रेस में कौन आगे?
खिलाड़ी | टीम | मैच | विकेट |
युजवेंद्र चहल | राजस्थान रॉयल्स | 6 | 11 |
जसप्रीत बुमराह | मुंबई इंडियंस | 5 | 10 |
कगिसो रबाडा | पंजाब किंग्स | 6 | 9 |
मुस्तफिजुर रहमान | रहमान चेन्नई सुपर किंग्स | 4 | 9 |
खलील अहमद | दिल्ली कैपिटल्स | 6 | 9 |
मुस्तफिजुर रहमान
पर्पल कैप की बात करें तो युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. चहल के नाम अब कुल 11 विकेट हो चुके हैं. चहल ने 6 मैचों में ये कमाल किया है. इसके अलावा बुमराह के 10 विकेट ही हैं. वहीं तीसरे नंबर पर 9 विकेटों के साथ कगिसो रबाडा हैं. इसके बाद 9 विकेटों के साथ चेन्नई के मुस्तफिजुर रहमान और अंत में दिल्ली के खलील अहमद 9 विकेटों के साथ 5वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें: