आईपीएल 2024 के 21 मैच हो चुके हैं और 21 मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर बरकरार हैं. 4 मैचों में उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट है. वहीं टॉप 5 में मुंबई इंडियंस के गेराल्ड कोएत्जिया की एंट्री हो गई है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट लेकर पर्पल कैप की दावेदारी ठोकी. उनकी एंट्री से लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. वो छठे स्थान पर फिसल गए हैं.
दरअसल गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के 21वें मुकाबले में मयंक चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वो मैदान से बाहर चले गए. आईपीएल के इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मयंक गुजरात के खिलाफ सिर्फ एक ही ओवर फेंक पाए थे, जिसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, जिसका असर पर्पल कैप की रेस में उनकी पोजीशन पर भी पड़ा.
Yuzvendra Chahal (RR): राजस्थान के युजवेंद्र चहल पर्पल कैप होल्डर हैं. चार मैचों में उनके नाम 6.35 की इकॉनमी से सबसे ज्यादा 8 विकेट है.
Mohit Sharma (GT): गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा के 5 मैचों में सात विकेट है. उनकी इकॉनमी 8.68 की है. वो तीसरे नंबर पर है.
Mustafizur Rahman (CSK): चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान के 4 मैचों में कुल 7 विकेट हैं. उनकी इकॉनमी 8.83 की है. वो चौथे स्थान पर फिसल गए है.
Gerald Coetzee (MI): मुंबई इंडियंस के गेराल्ड कोएत्जिया ने दिल्ली के खिलाफ चार विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में एंट्री कर ली है. 4 मैचों में 10.62 की इकॉनमी से उनके नाम 7 विकेट हो गए हैं.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: मयंक यादव की टेंशन देने वाली चोट पर क्रुणाल पंड्या ने दी बड़ी अपडेट, कहा- उनका करियर...