IPL 2024: 2 मैच, 9 चौके और 6 छक्‍के, CSK को मिला कम दाम में कमाल का खिलाड़ी, दो मैचों में 129 से 200 पार हुई स्‍ट्राइक रेट

IPL 2024: 2 मैच, 9 चौके और 6 छक्‍के, CSK को मिला कम दाम में कमाल का खिलाड़ी, दो मैचों में 129 से 200 पार हुई स्‍ट्राइक रेट
गुजरात टाइटंस के खिलाफ शॉट लगाते रचिन रवींद्र

Highlights:

IPL 2024: रचिन रवींद्र को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था

IPL 2024: आईपीएल से पहले रचिन रवींद्र की स्‍ट्राइक रेट 129 थी, जो अब 200 पार हो गई

आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स अपने नए कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्‍तानी में कमाल  का प्रदर्शन कर रही है. चेन्‍नई ने अभी तक दो मैच खेले गए हैं और दोनों में शानदार जीत हासिल करके वो 10 टीमों की लीग में टॉप पर काबिज है. टीम का हर एक खिलाड़ी अपना बराबर का योगदान दे रहा है. इन दो मैचों में चेन्‍नई के उस खिलाड़ी ने भी गेंदबाजों की नाक में दम करके रख दिया, जिसकी ऑक्‍शन में बड़ी बोली की उम्‍मीद लगाई जा रही थी, मगर चेन्‍नई ने 1.80 करोड़ में ही उस युवा खिलाड़ी को खरीद लिया.

 

अब कम कीमत वाला वहीं खिलाड़ी गेंदबाजों का काल बन रहा है. बात कर रहे हैं रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) की, जिन्‍होंने वनडे वर्ल्‍ड कप में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित कर दिया था. वो वर्ल्‍ड कप में चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्‍होंने 10 मैचों में 578 रन बनाए थे. वर्ल्‍ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल ऑक्‍शन में उन पर बड़ी बोली लगने की उम्‍मीद की जा रही थी, मगर सीएसके के अलावा बाकी फ्रेंइचाजियों ने उनमें कोई दिलचस्‍पी नहीं दिखाई, जिसका अब उन्‍हें पछतावा हो रहा होगा.

 

रचिन की विस्‍फोटक स्‍ट्राइक‍ रेट

रचिन रवींद्र आईपीएल में तो और खतरनाक साबित हो रहे हैं. आईपीएल से पहले जहां उनकी स्‍ट्राइक रेट 129 के करीब थी, वहीं लीग में अभी तक वो दो ही मैच खेले और दोनों में उनकी स्‍ट्राइक रेट 230 से ऊपर ही रही.

न्‍यूजीलैंड के स्‍टार खिलाड़ी रवींद्र ने दो मैचों में 83 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्‍के लगाए. उनकी स्‍ट्राइक रेट 237.14 की है, जो अभी तक इस सीजन में किसी खिलाड़ी का सबसे बेस्‍ट है. 

 

दो मैचों में रचिन का प्रदर्शन

रवींद्र आईपीएल 17वें सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में विराट कोहली, सैम कुरन, शिवम दुबे के बाद चौथे नंबर पर हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रचिन रवींद्र ने 20 गेंदों पर 46 रन ठोके. उनकी स्‍ट्राइक रेट 230 की रही. जबकि इससे पहले आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 246 की स्‍ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए उन्‍होंने 15 गेंदों पर 37 ठोक दिए थे.  

 

ये भी पढ़ें

दीपक चाहर ने CSK की कप्तानी पर कह दी ऐसी बात जिसे सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी!, बोले- मैं कंफ्यूज हूं, पता नहीं किधर...

CSK vs GT: शिवम दुबे-रचिन रवींद्र और पेसर्स के आगे गुजरात टाइटंस का निकला दम, चेन्नई सुपर किंग्स की 63 रन से धमाकेदार जीत

शिवम दुबे कैसे बॉलर्स का बने काल, कर रहे छक्कों की बारिश, ऋतुराज गायकवाड़ ने खोला राज, इस आदमी को दिया क्रेडिट