शिवम दुबे कैसे बॉलर्स का बने काल, कर रहे छक्कों की बारिश, ऋतुराज गायकवाड़ ने खोला राज, इस आदमी को दिया क्रेडिट

शिवम दुबे कैसे बॉलर्स का बने काल, कर रहे छक्कों की बारिश, ऋतुराज गायकवाड़ ने खोला राज, इस आदमी को दिया क्रेडिट
शिवम दुबे (बाएं) और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़.

Highlights:

शिवम दुबे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आतिशी अर्धशतक लगाया.

शिवम दुबे 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे.

शिवम दुबे का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धूम मचाना जारी है. आईपीएल 2023 के बाद अब वर्तमान सीजन में उन्हें रोक पाना विरोधी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन गया है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 51 रन की तूफानी पारी खेली और सीएसके की जीत की कहानी लिखी. वे स्पिनर्स को पीटने के साथ ही अब तेज गेंदबाजों की शॉर्ट पिच गेंदों पर भी छक्के बरसा रहे हैं. सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शिवम दुबे की शॉर्ट पिच गेंदों की कमजोरी को दूर करने का क्रेडिट एमएस धोनी को दिया. उन्होंने गुजरात पर 63 रन की जीत के बाद यह खुलासा किया.

 

दुबे करियर की शुरुआत में शॉर्ट बॉल के सामने फंस जाते थे. अभी भी उन्हें दिक्कत होती है लेकिन पहले से काफी ज्यादा सुधार दिखा है. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में स्पेंसर जॉनसन जैसे पेसर को उन्होंने चौका और छक्का लगाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि धोनी ने दुबे के साथ मिलकर इस मसले पर काम किया है. उन्होंने मैच के बाद कहा,

 

केवल आत्म विश्वास. जब वह यहां आया तो मैनेजमेंट ने व्यक्तिगत तौर पर उसके साथ काम किया. माही भाई ने उसके साथ काम किया. उसे पता है कि वह कौनसी रोल निभा रहा है और किस बॉलर पर हमला करना है. यह हमारे लिए बिग प्लस है.

 

दुबे ने बताया सीएसके ने कैसे बदला खेला

 

दुबे ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में 23 की गेंद की पारी में पांच छक्के और दो चौके लगाए. इससे पहले आरसीबी के खिलाफ उन्होंने नाबाद 34 रन बनाए थे. उन्होंने चेन्नई की दोनों जीत में अहम भूमिका निभाई है. दुबे खुद भी मानते हैं कि सीएसके मैनेजमेंट ने उन्हें आजादी है और छोटी गेंदों का सामना करने के लिए तैयार किया है. उन्होंने कहा,

 

यह फ्रेंचाइज बाकियों से अलग है. वे मुझे आजादी दे रहे हैं. वे चाहते हैं कि मैं अच्छा करूं और मैं भी चाहता हूं टीम को कुछ मैच जिताऊं. मैंने इसके लिए काम किया है और इससे मुझे मदद मिल रही है. मुझे पता है कि वे मुझे शॉर्ट बॉल करेंगे और मैं उसके लिए तैयार हूं.

 

गायकवाड़ ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक भूमिका दी है कि ऊंची स्ट्राइक रेट से खेलना है और वे यही कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें

Exclusive: मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या को जोर का झटका, सूर्यकुमार यादव अभी भी फिट नहीं, इस मैच से भी हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटर रेप के मामले में फंसा, महिला ने लगाया कार में जबरदस्ती का आरोप

Asia Cup 2024 का शेड्यूल जारी, श्रीलंका में 19 जुलाई से होगा आगाज, भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में, इस दिन होगी टक्कर