हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 का आगाज खराब रहा. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उन्हें हार झेलनी पड़ी. मुंबई का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से 27 मार्च को है. इससे पहले फ्रेंचाइज के लिए बुरी खबर है. तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिट नहीं हो पाए हैं. वे इस वजह से पहला मुकाबला नहीं खेल सके थे. अब मुंबई और हैदराबाद के मैच से भी बाहर रहेंगे. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, सूर्या स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से उबर नहीं पाए हैं. इस वजह से उनकी वापसी में देरी हो रही है. वे अभी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, सूर्या की फिटनेस को लेकर अभी तक एनसीए की तरफ से साफ-साफ कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन मुंबई फ्रेंचाइज उम्मीद कर रही है कि वे तीसरे और चौथे मैच तक शायद फिट हो जाएं. मुंबई को दूसरे मैच के बाद कुछ समय के लिए ब्रेक मिलेगा. उसका तीसरा मैच 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से है फिर चौथा मैच 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है. इस तरह दूसरे मुकाबले के बाद 11 दिन में केवल दो ही मैच मुंबई को खेलने हैं. इस अवधि में सूर्या को फिट होने का समय मिल जाएगा.
मुंबई का हार से आगाज
मुंबई को आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. गुजरात टाइटंस ने उसे अहमदाबाद में खेले गए मैच में छह रन से हराया. मैच के नतीजे से माना जा सकता है कि हार्दिक की कप्तानी वाली टीम को सूर्या की कमी खली क्योंकि जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन वह नौ विकेट पर 162 रन ही बना सकी. सूर्या के नहीं होने से मुंबई ने नंबर तीन पर नएनवेले बल्लेबाज नमन धीर सिंह को खिलाया. हालांकि उन्होंने तेजी से रन जुटाए लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सके.
सूर्या की बात करें तो पिछले कुछ सालों से वे टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. वे आईपीएल 2023 में मुंबई की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. तब उन्होंने 16 मैच में 181 की स्ट्राइक रेट से 605 रन बनाए थे. वे अभी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज भी हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2024: कार्तिक ने यश दयाल को कहा- 'किसी का कचरा...' तो गुस्साए RCB और उसके चाहने वाले, दिया मुंहतोड़ जवाब
बिजनेस की दुनिया में नंबर वन है अनुष्का शर्मा, प्रोडक्शन हाउस से लेकर ऑर्गेनिक फूड तक में विराट कोहली की पत्नी का दबदबा
बड़ी खबर : भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होगी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज