ACC women t20i asia cup 2024: एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने वीमेंस टी20 इंटरनेशनल एशिया कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया. यह टूर्नामेंट श्रीलंका दाम्बुला में खेला जाएगा. एशिया कप 2024 का आयोजन 19 से 28 जुलाई 2024 के बीच होगा. भारत और पाकिस्तान इस बार एक ही ग्रुप में है. इन दोनों की टक्कर 21 जुलाई को होगी. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. 2022 में जब वीमेंस एशिया कप हुआ था तब सात ही टीमें थी. इसका मतलब है कि इस बार एक टीम बढ़ गई है.
वीमेंस एशिया कप 2024 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के साथ नेपाल, यूएई, थाईलैंड और मलेशिया की टीमें भी हैं. ये चारों टीमें वीमेंस प्रीमियर कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंची थी. यहां से इन्हें एशिया कप का टिकट मिला. 19 जुलाई को पाकिस्तान-नेपाल और भारत-यूएई के मैच से टूर्नामेंट शुरू होगा. फाइनल 29 जुलाई को है. पिछले एडिशन की तरह ही इस बार भी टूर्नामेंट में सभी रेफरी और अंपायर महिलाएं होंगी. वीमेंस एशिया कप 2022 का खिताब भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर जीता था. तब यह टूर्नामेंट बांग्लादेश के सिलहट में खेला गया था.
वीमेंस एशिया कप 2024 की ग्रुप वाइज टीमें
ग्रुप ए | ग्रुप बी | |
भारत | बांग्लादेश | |
पाकिस्तान | श्रीलंका | |
यूएई | मलेशिया | |
नेपाल | थाईलैंड |
जय शाह ने एशिया कप 2024 पर क्या कहा
एसीसी प्रेसीडेंट जय शाह ने टूर्नामेंट को लेकर कहा कि 2018 में छह तो 2022 में सात टीमें थीं. इस बार आठ टीमें खेलेंगी. यह वीमेंस क्रिकेट की जरूरत और लोकप्रियत को दिखाता है. उम्मीद है कि टूर्नामेंट में जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
'अगर हारने लगे तो...' CSK के दिग्गज ने हार्दिक पंड्या को बताया मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स से कैसे मिलेगी इज्जत
IPL 2024: कार्तिक ने यश दयाल को कहा- 'किसी का कचरा...' तो गुस्साए RCB और उसके चाहने वाले, दिया मुंहतोड़ जवाब