रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फाफ डु प्लेसी की आरसीबी टीम ने इस मुकाबले में 6 ओवर में 75 रन लुटाकर आईपीएल इतिहास के उस अनचाहे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया, जिससे हर टीम बचने की कोशिश करती है.
इस मुकाबले में कोलकाता की टीम पहले बैटिंग करने आई. फिल सॉल्ट के तूफान के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 222 रन बना दिए. सलामी बल्लेबाज सॉल्ट ने 14 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्कों के दम पर 48 रन बनाए. उस तूफान के चलते ही विराट कोहली से सजी आरसीबी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. आरसीबी ने इस मुकाबले में पावरप्ले में 75 रन लुटाए. केकेआर ने 6 ओवर में तीन विकेट पर 75 रन बनाए.
पावरप्ले में सबसे ज्यादा बार लुटाए 70 से ज्यादा रन
इस सीजन में 8 मैचों में चौथी बारआरसीबी की टीम ने पावरप्ले में 70 या उससे अधिक रन दिए हैं. आईपीएल इतिहास में किसी एक सीजन में पहली बार किसी टीम ने सबसे ज्यादा 4 मैचों में पावरप्ले में 70 या उससे ज्यादा रन दिए. आरसीबी ने कोलकाता के खिलाफ इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और केकेआर के खिलाफ इस सीजन में पहली टक्कर में पावरप्ले में रन लुटाए थे. आरसीबी और केकेआर की टीम आईपीएल 2024 में दूसरी बार आमने- सामने हुई है.
आरसीबी के गेंदबाजों का पावरप्ले में प्रदर्शन
विपक्षी टीम | रन लुटाए |
चेन्नई सुपर किंग्स | 62/1 |
पंजाब किंग्स | 40/1 |
कोलकाता नाइट राइडर्स | 85/0 |
लखनऊ सुपर जायंट्स | 54/1 |
राजस्थान रॉयल्स | 54/1 |
मुंबई इंडियंस | 72/0 |
सनराइजर्स हैदराबाद | 76/0 |
कोलकाता नाइट राइडर्स | 75/3 |