IPL 2024: 'विराट कोहली कोलकाता के डगआउट को देख लें तो जोश से भर जाएंगे', RCB vs KKR मैच से पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का बड़ा बयान

IPL 2024: 'विराट कोहली कोलकाता के डगआउट को देख लें तो जोश से भर जाएंगे',  RCB vs KKR मैच से पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का बड़ा बयान
विराट कोहली और गौतम गंभीर पिछले सीजन आपस में भिड़ गए थे

Story Highlights:

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला

RCB vs KKR: विराट कोहली और गौतम गंभीर आमने सामने

विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में आमने-सामने होगी. करीब एक साल बाद कोहली और केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर भी एक दूसरे का सामना करेंगे. दरअसल पिछले सीजन बीच मैदान पर कोहली और गंभीर भिड़ गए थे, जिस पर काफी बवाल मचा था. गंभीर उस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे. 

आरसीबी और केकेआर की टक्‍कर से पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने भविष्‍यवाणी की है कि कोहली केकेआर के डगआउट में गंभीर की मौजूदगी देखकर जोश से भर जाएंगे. उन्‍होंने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा- 

मैं कुछ भी हलचल नहीं चाहता, लेकिन मैं बाउंड्री लाइन के बाहर मैच का इंतजार कर रहा हूं. गौतम गंभीर बेंगलुरु डगआउट के ठीक बगल में होंगे, मुझे नहीं पता कि वहां क्या होने वाला है. हम जानते हैं कि विराट कोहली को अपने अंदर आग पसंद है और अगर वो सिर्फ कोलकाता के डगआउट को देख लें, तो जोश से भर जाएंगे.

 

ऑरेंज कैप की रेस में कोहली

आईपीएल के 17वें सीजन में कोहली ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर है. उनके नाम दो मैचों में 98 रन है. उन्‍होंने शिखर धवन की पंजाब किंग्‍स के खिलाफ लय हासिल की. उन्‍होंने 77 रन की पारी खेली थी. टी20 क्रिकेट में ये उनकी 100वीं फिफ्टी थी. कोहली प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे. 

 

ये भी पढे़ं;

RCB vs KKR, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्‍कर, जानें दोनों टीमों का Head to Head Record और LIVE streaming की पूरी डिटेल्‍स

IPL 2024: MI घर में पहला मैच खेलने मुंबई पहुंची, टीम से अलग हार्दिक पंड्या खुद ड्राइव करके एयरपोर्ट से हुए रवाना, Video

IPL 2024: रियान पराग ने तीन दिन बाद बिस्‍तर से उठते ही मचाया कोहराम, DC के खिलाफ 84 रन ठोकने के बाद खुलासा, मैच के लिए RR स्‍टार को लेने पड़े पेनकिलर