चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ दो बड़े बदलाव किए. मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे पंजाब के खिलाफ मैच में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए. पथिराना चोटिल हैं तो देशपांडे बीमार है. दोनों की जगह शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन को मौका मिला. ग्लीसन ने इसी के साथ बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. ये उनका डेब्यू मैच है और वो 2014 के बाद से आईपीएल में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.
ग्लीसन ने 36 साल 151 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया. 2014 के बाद से आईपीएल में डेब्यू करने वाले उम्रदराज प्लेयर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर सिकंदर रजा हैं, उन्होंने पिछले साल 36 साल 342 दिन की उम्र में पंजाब किंग्स की तरफ से डेब्यू किया था.
आईपीएल में डेब्यू करने वाले उम्रदाज खिलाड़ी (2014 से) -
ये भी पढ़ें
चोटों से जूझ रहे मयंक यादव का मददगार बनेगा BCCI, देगा यह खास तोहफा! IPL 2024 में आगे खेलने पर संकट
धोनी की सलाह भी नहीं बदल पाई गायकवाड़ की किस्मत, 9वीं बार टॉस गंवाने के बाद बोले CSK के कप्तान- मेरी टीम तो पहले से ही…