दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 29 रन की हार के बाद तगड़ा झटका लगा है. स्टार खिलाड़ी मिचेल मार्श एक सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं. उन पर पूरे सीजन से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. सहायक कोच प्रवीण आमरे ने मुंबई के खिलाफ मैच के बाद मार्श को लेकर बड़ी अपडेट दी है. आमरे का कहना है कि मार्श की हैमस्ट्रिंग की चोट टीम के लिए चिंतानजक है. उन्होंने कहा-
हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और मिचेल मार्श की चोट चिंता की बात है. वो स्कैन के लिए गए और फिजियो हमें एक सप्ताह में रिपोर्ट देंगे. उसके बाद ही हम सही स्थिति के बारे में जान पाएंगे. रिपोर्ट तय करेगा कि वो पूरा सीजन खेल पाएंगे या नहीं.
मार्श ने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करके की थी, मगर इसके बाद वो तीसरे नंबर पर आ गए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली के चौथे मैच में मार्श अपने तीसरे ओवर के स्पैल में चोटिल हो गए थे. दिल्ली कैपिटल्स के अलावा मार्श की चोट को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट भी टेंशन में हैं.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: मयंक यादव की टेंशन देने वाली चोट पर क्रुणाल पंड्या ने दी बड़ी अपडेट, कहा- उनका करियर...