टीम इंडिया के लेजेंड्री बैटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दो वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखा है. रोहित ने इस दौरान अपनी ही टीम के साथी कायरन पोलार्ड या फिर भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया बल्कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और ऑलराउंडर एंड्र्यू साइमंड्स का नाम बताया.
गिलक्रिस्ट और साइमंड्स से मैंने काफी कुछ सीखा
गौरव कपूर के साथ ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस पर बात करते हुए रोहित से जब ये सवाल पूछा गया कि उन्हें भारतीय खिलाड़ियों को छोड़कर किसके साथ सबसे ज्यादा बल्लेबाजी करने में मजा आता है तो इसपर उन्होंने गिलक्रिस्ट और साइमंड्स का नाम लिया. बता दें कि रोहित शर्मा दोनों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं. रोहित ने आईपीएल की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स के साथ की थी और गिलक्रिस्ट की कप्तानी में साल 2009 में आईपीएल खिताब जीता था. टीम ने फाइनल में आरसीबी को हराया था. साइमंड्स को इसके बाद साल 2011 आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में ले लिया था. इसके बाद रोहित उनके साथ भी खेले.
रोहित ने कहा कि मुझे एडम गिलक्रिस्ट के साथ बल्लेबाजी करने में काफी ज्यादा मजा आता है. जब मैं युवा क्रिकेटर था तब मैंने उनके साथ काफी कुछ सीखा था. उस दौरान मैं 20 साल का था और उन लोगों से सीखना मेरे लिए बड़ी बात थी.
रोहित को साल 2011 आईपीएल नीलामी के दौरान डेक्कन चार्जर्स ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद वो मुंबई की टीम में 9.2 करोड़ रुपए में शामिल हुए. तब से रोहित मुंबई के लिए 203 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और 5197 रन बना चुके हैं. रोहित को साल 2013 सीजन के बीच में ही टीम का कप्तान बना दिया गया था. तब से रोहित टीम को 5 आईपीएल खिताब जीता चुके हैं.
ये भी पढ़ें: