RR vs LSG, Trent Boult : देवदत्त पडिक्कल का पहले घातक बाउंसर से तोड़ा हेलमेट, बोल्ट ने फिर अगली गेंद पर उखाड़ा स्टंप, Video हुआ वायरल!

RR vs LSG, Trent Boult : देवदत्त पडिक्कल का पहले घातक बाउंसर से तोड़ा हेलमेट, बोल्ट ने फिर अगली गेंद पर उखाड़ा स्टंप, Video हुआ वायरल!
लखनऊ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के हेलमेट पर लगती ट्रेंट बोल्ट की बाउंसर

Highlights:

RR vs LSG, Devdutt Padikkal : ट्रेंट बोल्ट ने देवदत्त पडिक्कल को फेंकी घातक बाउंसर

RR vs LSG, Devdutt Padikkal : बाउंसर के बाद अगली गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए देवदत्त पडिक्कल

RR vs LSG, Trent Boult to Devdutt Padikkal : राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में संजू सैमसन ने जहां बल्ले से धमाका कर डाला. वहीं इसके बाद गेंदबाजी में उनके धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने कहर से सभी को चौंका डाला. ट्रेंट बोल्ट ने पारी के पहले ओवर में लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को पहले फंसाया. इसके बाद स्पेल के दूसरे ओवर में जब गेंदबाजी करने आए तो लखनऊ के लिए डेब्यू मैच खेलने आए देवदत्त पडिक्कल को पहले घातक बाउंसर मारी, जिससे पडिक्कल का हेलमेट टूट गया और अगली ही गेंद और उनका स्टंप उखाड़ डाला. इसी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

देवदत्त पडिक्कल को लगी जबरदस्त बाउंसर 


दरअसल, राजस्थान के सामने 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ को चार रन के स्कोर पर पहला झटका लगा था. इसके बाद नंबर तीन पर लखनऊ के लिए आईपीएल का पहला मैच खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल का पारी के तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट से सामना हुआ. बोल्ट ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पडिक्कल को तीखी बाउंसर मारी और बॉल सीधा उनके चेहरे पर लगी, जिससे पडिक्कल का हेलमेट टूट गया और लखनऊ का डॉक्टर मैदान में भागते हुए आया, उसने चेक किया तो पडिक्कल बिल्कुल ठीक थे और दूसरी गेंद खेलने के लिए तैयार हो गए.

 

 

देवदत्त पडिक्कल हुए क्लीन बोल्ड 


अब दूसरी गेंद बोल्ट ने सीधा विकेटों पर निशाना लगाकर फेंकी और पडिक्कल करारा शॉट खेलने के चक्कर में मिस कर गए. जिससे वह क्लीन बोल्ड होकर तीन गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन चले गए. बोल्ट के इस क्लीन बोल्ड का वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने मैच में संजू सैमसन की 82 रनों की नाबाद पारी से पहले खेलते हुए 193 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ की टीम ने खबर लिखे जाने तक 8.3 ओवरों में 4 विकेट पर 63 रन बना लिए थे और उनकी टीम की स्थति काफी कमजोर नजर आ रही थी. 

 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Sanju Samson Record : संजू सैमसन ने पहले मैच में 6 छक्के से खेली 82 रनों की तूफानी पारी, एबी डिविलियर्स के ख़ास क्लब में बनाई जगह

Gautam Gambhir : आंद्रे रसेल की तूफानी पारी का क्रेडिट गौतम गंभीर को देने पर भड़के गावस्कर, कहा - अगर आगे नहीं चला बल्ला तो दोषी कौन...

RR vs LSG मैच में आफतों की बारिश, पहले स्पाइडर कैम फिर जिंग बेल खराब, आधे घंटे में हो सके 4 ओवर