Gautam Gambhir : आंद्रे रसेल की तूफानी पारी का क्रेडिट गौतम गंभीर को देने पर भड़के गावस्कर, कहा - अगर आगे नहीं चला बल्ला तो दोषी कौन...

Gautam Gambhir : आंद्रे रसेल की तूफानी पारी का क्रेडिट गौतम गंभीर को देने पर भड़के गावस्कर, कहा - अगर आगे नहीं चला बल्ला तो दोषी कौन...
केकेआर के लिए मैच के दौरान शॉट खेलते आंद्रे रसेल और दूसरी तरफ गौतम गंभीर

Story Highlights:

IPL 2024, Gautam Gambhir : आंद्रे रसेल ने पहले मैच में किया धमाका

IPL 2024, Gautam Gambhir : रसेल की पारी का क्रेडिट गंभीर को क्यों ?

Gautam Gambhir : आईपीएल 2024 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी फ्रेंचाइजी को साल 2012 और साल 2014 में खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर को वापस बुलाया. गंभीर के बतौर मेंटोर वापस आते ही केकेआर ने पहले रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को चार रन से हराया. इस मैच में केकेआर के आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के से 64 रनों की नाबाद पारी खेली. रसेल की धमाकेदार बैटिंग का क्रेडिट जब गौतम गंभीर को दिया जाने लगा तो ये बार भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर को कतई पसंद नहीं आई.

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

 

स्टार स्पोर्ट्स शो के दौरान एंकर ने कहा कि शायद गौतम गंभीर के आने से आंद्रे रसेल पर असर पड़ा है. क्योंकि पिछले सीजन वह केकेआर के लिए एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके थे. इस पर शो में मौजूद सुनील गावस्कर भड़क उठे और उन्होंने पते की बात कह डाली.

 

ये भी पढ़ें :- 

RR vs LSG मैच में आफतों की बारिश, पहले स्पाइडर कैम फिर जिंग बेल खराब, आधे घंटे में हो सके 4 ओवर

IPL 2024 में नहीं मिला मौका तो इन दो खिलाड़ियों ने बांग्लादेश पर उतारा गुस्सा, दोनों पारियों में टेस्ट शतक ठोक उड़ाया गर्दा, रचा इतिहास

IPL 2024: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी की सबसे ज्‍यादा धुनाई, KKR को 1.03 करोड़ की पड़ी एक-एक गेंद