शुभमन गिल ने अपनी अगुआई में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत दिला दी. गुजरात की इस जीत में गिल ने 72 रन की पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के लगाए. इसी के साथ गिल ने विराट कोहली के सबसे बड़े रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया. उन्होंने अपनी शानदार पारी के दम पर एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
विराट कोहली का रिकॉर्ड टूटा
गिल ने 24 साल 215 दिन की उम्र में 3000 आईपीएल रन पूरे किए. वो सबसे कम उम्र में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. उन्होंने 26 साल 186 दिन की उम्र में आईपीएल में अपने 3 हजार रन पूरे किए थे.
खास क्लब में सैमसन और रोहित भी
कम उम्र में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरा नाम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का है. उन्होंने 26 साल 320 दिन की उम्र में यह कमाल किया था. जबकि दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने 27 साल 161 दिन और रोहित शर्मा ने 27 साल 343 दिन की उम्र में 3000 आईपीएल रन पूरे किए थे.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: संजू सैमसन को राजस्थान की पहली हार के बाद बड़ा झटका, गुजरात के खिलाफ इस गलती की मिली सजा