IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चौथी हार के बाद साउथ अफ्रीका से 'खास खिलाड़ी' बुलाया, जानें कौन हैं हैरी ब्रूक की जगह लेने वाला धुरंधर

IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चौथी हार के बाद साउथ अफ्रीका से 'खास खिलाड़ी' बुलाया, जानें कौन हैं हैरी ब्रूक की जगह लेने वाला धुरंधर
दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम जीत के लिए तरस रही है

Highlights:

IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चौथा मैच गंवा दिया है

लिजाड‍ विलियम्‍स की दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम में एंट्री

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने मुंबई इंडियंस के हाथों करारी हार के बाद साउथ अफ्रीका से खास खिलाड़ी को बुलाया है. ऋषभ पंत की टीम ने सोमवार को हैरी ब्रूक के रिप्‍लेसमेंट का ऐलान किया. आईपीएल 2024 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स जीत के लिए तरस रही है. 5 मैचों में उसने चार मैच गंवा दिए. महज एक जीत के साथ वो पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर है. मुंबई के हाथों 29 रन की हार के बाद दिल्‍ली ने बड़ा ऐलान किया और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड‍ विलियम्‍स को इंग्‍लैंड के खिलाड़ी ब्रूक की जगह टीम में शामिल किया है. 


फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के धुरंधर लिजाड को 50 लाख रुपये की बेस प्राइस में टीम में शामिल किया है. दरअसल ब्रूक ने आईपीएल के 17वें सीजन के आगाज से ठीक पहले लीग से हटकर दिल्‍ली को बड़ा झटका दे दिया था. फ्रेंचाइजी ने ऑक्‍शन में जिस खिलाड़ी को चार करोड़ रुपये में खरीदा था, उसने निजी कारणों के चलते आईपीएल खेलने से मना कर दिया था.

 

कौन हैं लिजाड‍ विलियम्‍स

30 साल के लिजाड की बात करें तो वो इस समय शानदार फॉर्म में है. वो क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 चैलेंज में टाइटंस के लिए 9 मैच खेले थे.  जिसमें उन्‍होंने 7 विकेट लिए थे. SA20 में उन्‍होंने इसी साल सुपर किंग्‍स की तरफ से खेलते हुए 9 मैचों में 15 विकेट लिए थे. लिजाड ने साल 2021 में पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्‍होंने साउथ अफ्रीका के लिए 2 टेस्‍ट मैचों में 3 विकेट, 4 वनडे मैचों में 5 विकेट और 11 टी20 मैचों में 16 विकेट लिए है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: ऋषभ पंत और दिल्‍ली कैपिटल्‍स की मुश्किलें बढ़ी, स्‍टार खिलाड़ी हुआ बाहर, जानिए कब और किस मैच में होगी वापसी

IPL 2024: मयंक यादव की टेंशन देने वाली चोट पर क्रुणाल पंड्या ने दी बड़ी अपडेट, कहा- उनका करियर...

Yash Thakur, IPL 2024: विकेटकीपर बनना चाहते थे यश ठाकुर, फिर कैसे बन गए गेंदबाज? अब शुभमन गिल की टीम के खिलाफ तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड