सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को दो रन से हरा दिया. हैदराबाद की इस रोमांचक जीत से कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए है. हैदराबाद और पंजाब के बीच खेले गए इस मुकाबले में कई नए कीर्तिमान भी बने. पैट कमिंस की अगुआई वाली हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे. नीतीश कुमार रेड्डी ने 37 गेंदों में 64 रन ठोके.
पंजाब के अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए. 183 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन ही बना सकी. पंजाब के लिए शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने संघर्ष किया, मगर आखिरी गेंद तक चली इस टक्कर में वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. शशांक ने 25 गेंदों पर नॉटआउट 46 रन बनाए, जबकि आशुतोष ने 15 गेंदों में नॉटआउट 33 रन बनाए.
इस मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स की बात करें तो रनों के लिहाज के ये आईपीएल इतिहास में पंजाब की चौथी सबसे छोटी हार है.
साल | विपक्षी टीम | जीत का अंतर |
2024 | पंजाब किंग्स | 2 |
2022 | मुंबई इंडियंस | 3 |
2014 | दिल्ली कैपिटल्स | 4 |
2016 | राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स | 4 |
2021 | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 4 |
अनकैप्ड प्लेयर्स का कमाल
हैदराबाद और पंजाब के मुकाबले में अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की. आईपीएल इतिहास में दूसरी बार किसी एक मैच में भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस मुकाबले में भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स ने मिलकर कुल 188 रन बनाए. मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच साल 2010 में खेले गए मुकाबले में अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स ने कुल 204 रन बनाए थे. हैदराबाद के नीतीश कुमार रेड्डी ने 64, अब्दुल समद ने 25 रन, अभिषेक शर्मा ने 16 रन और पंजाब के शशांक सिंह ने नॉटआउट 46, आशुतोष शर्मा ने नॉटआउट 33 रन और प्रभसिमरन सिंह ने चार रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
PBKS vs SRH: भुवनेश्वर कुमार जीत के बाद बोल गए कड़वी बात, फीकी मुस्कान से बोले- गेंदबाजों के लिए...