PBKS vs SRH: शशांक-आशुतोष की दिलेरी के बाद भी पंजाब किंग्स 2 रन से हारे, आखिरी ओवर में कैच टपकाकर और सिक्स लुटाकर भी सनराइजर्स हैदराबाद विजयी

PBKS vs SRH: शशांक-आशुतोष की दिलेरी के बाद भी पंजाब किंग्स 2 रन से हारे, आखिरी ओवर में कैच टपकाकर और सिक्स लुटाकर भी सनराइजर्स हैदराबाद विजयी
सनराइजर्स हैदराबाद ने कड़े मुकाबले में पंजाब किंग्स को मात दी.

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया.

पंजाब किंग्स को शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा लक्ष्य के पास ले गए लेकिन जीत नहीं दिला सके.

सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को दो रन से मात दी. आईपीएल 2024 के 23वें मैच में हैदराबाद ने नीतीश कुमार रेड्डी की पहली आईपीएल फिफ्टी के दम पर नौ विकेट पर 182 रन बनाए. नीतीश ने 64 रन की पारी खेली. अर्शदीप सिंह ने चार विकेट चटकाए. पंजाब ने इसके जवाब में आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह के दम पर जबरदस्त मुकाबला किया लेकिन वह छह विकेट पर 180 रन ही बना सके. इस तरह मेजबान टीम आखिरी ओवर में मुकाबला हार गई. शशांक 25 गेंद में 46 तो आशुतोष 15 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 27 गेंद में 66 रन जोड़े और पंजाब को लगातार दूसरे मुकाबले में हार के कगार से जीत के करीब ले गए. लेकिन आखिर में रनों का अंतर ज्यादा रह गया. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार दो विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. यह हैदराबाद की इस सीजन तीसरी जीत है.

 

इस मैच के नतीजे में दोनों ही पारियों के आखिरी ओवर काफी अहम रहे. हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने जयदेव उनादकट का कैच टपकाया था. गेंद फिर बाउंड्री पार चली गई जिससे छह रन मिले. आखिर में यह निर्णायक साबित हुआ. हालांकि पंजाब की बैटिंग के दौरान आखिरी ओवर में दो बार हैदराबाद के फील्डर्स ने कैच छोड़े और गेंद बाउंड्री पार गई जिससे दो छक्के पंजाब के स्कोरकार्ड में जुड़े. इस ओवर कुल तीन कैच हैदराबाद ने टपकाए. रोचक बात रही कि यह ओवर उनादकट कर रहे थे.

 

 

PBKS vs SRH IPL 2024 Live Score Updates

 

पंजाब की खराब शुरुआत

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने जॉनी बेयरस्टो (0) को दूसरे ही ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर गंवा दिया. इंपेक्ट प्लेयर बनकर आए प्रभसिमरन सिंह चार रन बना पाए और भुवनेश्वर कुमार के पहले शिकार बने. अगले ओवर में भुवी ने शिखर को स्टंप कराकर पंजाब को जोर का धक्का दिया. धवन दो चौकों से 14 रन बना सके. 20 रन पर टॉप ऑर्डर को गंवाकर मेजबान टीम गहरे दबाव में फंस गई. सैम कर ने 22 गेंद में दो छक्कों और इतने ही चौकों से 29 रन बनाकर दबाव कम करने की कोशिश की लेकिन नटराजन ने उनकी पारी को लंबा नहीं चलने दिया. कमिंस ने एक जबरदस्ता कैच से इंग्लिश खिलाड़ी की पारी का अंत किया. सिकंदर रजा जूझते दिखे लेकिन दो छक्के और इतने ही चौके लगाकर उन्होंने रंग में आने की कोशिश की. उनादकट की धीमी गेंद को पीछे मारने की कोशिश में वे हेनरिक क्लासन को कैच दे बैठे. 91 के कुल स्कोर पर यह विकेट गिरा.

 

 

जितेश फिर से नाकाम

 

जितेश शर्मा ने एक बार फिर से पंजाब को निराश किया. एक छक्का व चौका लगाकर ने 19 रन बना सके फिर नीतीश रेड्डी की कटर पर अभिषेक शर्मा को कैच दे बैठे. अब पंजाब को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाने वाली शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की जोड़ी क्रीज पर थी. दोनों ने पिछले मैच की तरह ही बाउंड्री बटोरते हुए पलटवार किया. आखिरी चार ओवर में 67 रन चाहिए थे. तब शशांक ने भुवी के आखिरी ओवर में तीन चौके जड़े और 17 रन बटोर लिए. अगले ओवर में आशुतोष ने कमिंस को दो चौके ठोके और 11 रन कमाए.

 

 

आखिरी ओवर्स का रोमांच

 

आखिरी 12 गेंद में 39 रन की दरकार थी. नटराजन के ओवर में दो चौके गए लेकिन उन्होंने 10 ही रन खर्च किए. आखिरी ओवर लेकर जयदेव उनाटकट आए. उनके ओवर की शुरुआत आशुतोष ने छक्के से की. इस शॉट पर नीतीश के पास कैच का मौका था लेकिन वे गेंद को लपक भी नहीं पाए और वह बाउंड्री पार हो गई. अगली दो गेंद वाइड रही. जो गेंद सही गिरी उस पर अब्दुल समद ने नीतीश जैसी गलती की और पंजाब को छह रन मिले. अगली दो गेंद पर दो-दो रन आए. अब दो गेंद में 11 रन की दरकार रह गई. उनादकट ने फिर वाइड फेंकी. पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने कैच छोड़ा लेकिन एक ही रन बना. आखिरी गेंद पर शशांक ने सिक्स लगाया लेकिन इससे बस हार का अंतर कम हुआ.

 

हैदराबाद का टॉप ऑर्डर रहा नाकाम

 

टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की शुरुआत निराशाजनक रही. टीम ने पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड (21) का विकेट गंवा दिया था लेकिन पंजाब डीआरएस लेने से चूक गया. इसका फायदा लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने चार चौकों से 21 रन बनाए. लेकिन अर्शदीप सिंह की गेंद को उड़ाते हुए वे धवन के हाथों लपके गए. दो गेंद बाद एडन मार्करम भी बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगा बैठे और कीपर जितेश शर्मा के हाथों लपके गए. उनका खाता भी नहीं खुला. अभिषेक शर्मा (16) ने हाथ खोलते हुए दो चौके व एक छक्का लगाया लेकिन पांचवें ओवर में वे सैम करन के शिकार बन गए. इस तरह 39 पर ही तीन विकेट गिर गए. हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी को इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर भेजा और पावरप्ले का अंत 40 रन के साथ किया.

 

 

नीतीश की काउंटरअटैकिंग बैटिंग

 

नीतीश रेड्डी और त्रिपाठी (11) को रन बनाने में काफी दिक्कत हुई लेकिन दोनों ने सिंगल्स के जरिए पारी को आगे बढ़ाया. 35 रन की साझेदारी के बाद त्रिपाठी की पारी का अंत हुआ जो सैम करन की समझदारी के बूते डीआरएस के जरिए कैच आउट हुए. हर्षल पटेल को उनका विकेट मिला. अब हेनरिक क्लासन आए लेकिन वे नौ रन बना सके. हर्षल की गेंद को उड़ाते हुए वे आउट हुए. लगातार विकेट गिरने के क्रम में नीतीश एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने 10 ओवर के बाद हाथ खोले और चौके-छक्के बरसाकर काउंटर अटैक किया. करन, रबाडा जैसे बॉलर्स को भी उन्होंने छक्के ठोके.

 

15वें ओवर में हरप्रीत बराड़ को दो चौके और इतने ही छक्के लगाकर उन्होंने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जो 32 में बना. वे जिस अंदाज में खेल रहे थे उससे हैदराबाद की टीम 200 के करीब जाती दिख रही थी. लेकिन वे और अब्दुल समद (25) तीन गेंद के अंदर आउट हो गए. समद ने 12 गेंद में पांच चौकों से आतिशी बैटिंग की. उन्होंने नीतीश के साथ मिलकर 19 गेंद में 50 रन की साझेदारी की. आखिरी ओवर्स में लगातार विकेट गिरने से हैदराबाद के 170 से पहले सिमटने के आसार बने. लेकिन शाहबाज अहमद (14) और आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट (6) के छक्के से टीम 182 तक पहुंच गई. पंजाब की ओर से अर्शदीप सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने 29 रन देकर चार शिकार किए. करन और हर्षल को दो-दो तो रबाडा को एक विकेट मिला.

 

ये भी पढे़ं

पिता ने क्रिकेटर बनाने को छोड़ी नौकरी, 8 पारियों में ठोके 1237 रन, BCCI से मिला सम्मान मगर बाउंसर्स ने कोहली के साथ नहीं लेने दी फोटो, अब IPL 2024 में धमाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने वानिंदु हसारंगा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने वाला सितारा हुआ शामिल
PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स का अजब-गजब DRS, बॉलर-कीपर को नहीं आई एज की आवाज, दूर खड़े खिलाड़ी ने किया इशारा, जानिए फिर क्या हुआ