सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं. चोट की वजह से मुंबई के लिए आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच नहीं खेलने वाले सूर्या ने मैदान पर कदम रख दिया. टीम से जुड़ने के बाद वो वानखेड़े के मैदान पर प्रैक्टिस करने उतरे. मैदान पर उतरते ही सूर्या ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की. सूर्या को देखते ही रोहित के चेहरे पर मुस्कान तैर गई. मुंबई ने दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में सूर्या सभी प्लेयर्स से मिलते हुए नजर आए, मगर वीडियो में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या नजर नहीं आए.
सूर्यकुमार यादव टखने की चोट से जूझ रहे थे. उनकी इस दौरान स्पोर्ट्स हर्निया की भी सर्जरी हुई थी. जिस वजह से सूर्या मैदान से दूर थे. वो रिहैब से गुजर रहे थे. बीसीसीआई की तरफ से फिटनेस सर्टिफिकेट ना मिलने के कारण वो मुंबई के लिए शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाए, मगर अब फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद वो टीम से जुड़ गए हैं और 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं.
मुंबई और दिल्ली का मुकाबला
मुंबई इंडियंस की टीम रविवार को वानखेड़े में दिल्ली कैपिटल्स से टकराएगी. पंड्या की मुंबई ही एकमात्र ऐसी टीम है, जो इस सीजन अभी तक एक भी मुकाबले नहीं जीत पाई. शुरुआती तीनों मुकाबले गंवाने के बाद मुंबई पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर है.
मुंबई का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
मुंबई ने इस सीजन का अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के हाथों 6 रन से गंवा दिया था. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 31 रन और फिर राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हराया. टीम की खराब प्रदर्शन के बाद पंड्या की कप्तानी की भी आलोचना हो रही है.
ये भी पढ़ें:
SRH vs CSK: जीत के बाद भी पैट कमिंस के दिमाग से नहीं निकले धोनी, मैच के बाद कहा- जब वो मैदान पर...