IPL 2024: राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम में बड़ा बदलाव, मुंबई के चैंपियन खिलाड़ी ने एडम जम्‍पा को किया रिप्‍लेस

IPL 2024: राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम में बड़ा बदलाव, मुंबई के चैंपियन खिलाड़ी ने एडम जम्‍पा को किया रिप्‍लेस
एडम जम्‍पा आईपीएल से हट गए हैं

Highlights:

IPL 2024: एडम जम्‍पा निजी कारणों के चलते आईपीएल से हट गए हैं

Rajasthan Royals: तनुष कोटियन ने जम्‍पा को किया रिप्‍लेस

Rajasthan Royals, IPL 2024: आईपीएल के आगाज से ठीक पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अपने स्‍क्‍वॉड में बड़ा बदलाव किया है. राजस्‍थान ने शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार एडम जम्‍पा के रिप्‍लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. मुंबई के चैंपियन ऑलराउंडर को राजस्‍थान ने मौका दिया. दरअसल निजी कारणों की वजह से जम्‍पा आईपीएल से हट गए. जिसके बाद राजस्‍थान ने मुंबई के तनुष कोटियन को उनके रिप्‍लेसमेंट के तौर पर स्‍क्‍वॉड में शामिल किया. कोटियन को फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा.

 

तनुष कोटियन ने हाल में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्‍होंने मुंबई को 42वीं बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उन्‍होंने 502 रन बनाने के साथ ही 29 विकेट भी लिए थे. कोटियन ने मुंबई के लिए 20 टी20, 26 फर्स्‍ट क्‍लास और 19 लिस्‍ट ए मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 24 टी20 विकेट, 75 फर्स्‍ट और 20 लिस्‍ट ए विकेट है.  फर्स्‍ट क्‍लास में उनके नाम 1152 रन भी है, जिसमें एक शतक और 11 फिफ्टी शामिल है.  

 

राजस्‍थान ने किया था रिटेन

वहीं जम्‍पा की बात करें तो उनका लीग से हटना राजस्‍थान के लिए बड़ा झटका है, क्‍योंकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट की वजह से पहले ही आईपीएल से बाहर हो गए हैं. फ्रेंचाइजी ने जम्‍पा को 1.5 करोड रुपए में रिटेन किया था. वो आर अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ राजस्थान रॉयल्स के टॉप तीन स्पिनर्स में से एक थे. उन्‍होंने पिछले सीजन राजस्‍थान के लिए 6 मैच खेले थे, जिसमें 23.50 की औसत से 8 विकेट लिए थे. 

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर : IPL 2024 में सूर्यकुमार यादव की मुंबई इंडियंस के लिए कब होगी वापसी? सामने आई अपडेट

IPL 2024, CSK vs RCB Predicted Playing XI: गायकवाड़ की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में दो बदलाव तो बेंगलुरु की बॉलिंग पर नजर, जानें क्‍या हो सकती है दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

MS Dhoni: IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी लेना चाहते थे ऋतुराज गायकवाड़ लेकिन...रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा