5 young players completely changed IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. ये टूर्नामेंट कई मायनों में खास रहा लेकिन आईपीएल का फाइनल पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ क्योंकि हैदराबाद की टीम बेहद कम स्कोर पर आउट हो गई. ऐसे में हम आपके लिए इसी टूर्नामेंट के उन 5 युवा खिलाड़ियों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से इस सीजन में धमाका कर दिया.
5 युवा जिन्होंने बदल दिया आईपीएल 2024
जेक फ्रेजर मैकगर्क (ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली कैपिटल्स)
जेक ने पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया. रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली के भरोसे पर ये खिलाड़ी पूरी तरह खरा उतरा. 22 साल ने ओपनर के तौर पर कमाल का खेल दिखाया और 9 मैचों में 234 की स्ट्राइक रेट से कुल 330 रन ठोके. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप टीम में उनका चयन नहीं हो पाया.
विल जैक्स (इंग्लैंड और आरसीबी)
इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंद पर 100 रन ठोके थे और टीम को जीत दिलाई थी. विराट के साथ मिलकर जैक्स ने 166 रन की साझेदारी की थी. 25 साल के इस बल्लेबाज ने 8 मैचों में कुल 230 रन ठोके.
ट्रिस्टन स्टब्स (साउथ अफ्रीका और दिल्ली कैपिटल्स)
साउथ अफ्रीका का ये बल्लेबाज फिनिशिर के तौर पर खेला. 23 साल के इस बल्लेबाज ने 297.33 की औसत के साथ कमाल की पारियां खेली. लखनऊ के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 25 गेंद पर 57 रन ठोके थे. ऐसे में इस प्रदर्शन के दम पर ही उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप में हुआ है.
मथीशा पथिराना (श्रींलका और चेन्नई सुपर किंग्स)
21 साल के मथीषा पथिराना को बेबी मलिंगा के नाम से जाना जाता है. पथिराना ने 6 मैचों में चेन्नई के लिए कुल 13 विकेट लिए. लेकिन कुछ समय बाद चोट लगने के चलते उन्हें वापस अपने देश लौटना पड़ा. हालांकि ये गेंदबाज अब वर्ल्ड कप में धमाका करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: