KKR Party: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जैसे ही आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया. हर खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और सभी के परिवार वाले मैदान पर आ गए. सभी जश्न में डूब गए. केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान ने पूरे परिवार के साथ मैदान पर चक्कर लगाया. सभी ने स्पेशल तरह की टीशर्ट पहनी थी. इस टीशर्ट पर चैंपियंस ऑफ 2024 लिखा था. ऐसे में अब इसके रील्स जमकर वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि टीम जैसे ही होटल में पहुंची सभी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे. इसमें वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश राणा, रिंकू सिंह के साथ कई फैंस ने सेल्फी ली. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने गीयर भी ग्राउंड स्टाफ और फैंस को दिए. इस बीच टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर भी बेहद खुश दिखे.
ट्रॉफी को गौतम गंभीर की सीट के बिल्कुल बाजू में रखा गया था. इसके अलावा टीम बस में भी सभी नाचते हुए गए. केकेआर की पूरी टीम के लिए ये रात बेहद लंबी थी क्योंकि हर खिलाड़ी ने होटल रूम के भीतर पहुंचकर भी खूब पार्टी की. इस दौरान सुनील नरेन का जन्मदिन था और नरेन ने केक भी काटा. ऐसे में श्रेयस अय्यर ने शैंपेन की बोतल खोली और हर खिलाड़ी पर इसकी बारिश करने लगे. जिससे अंत में सभी गीले हो चुके थे.
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 113 रन ठोके. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 103 ओवरों में 2 विकेट गंवा 114 रन बनाने में कामयाब रही. केकआर की तरफ से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट आंद्रे रसेल ने लिए. वहीं बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रन ठोके.
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच! IPL 2024 Final के बाद जय शाह से हुई मुलाकात, जानिए क्या है अंदर की खबर