गौतम गंभीर को सराहते हुए दिल्ली के धाकड़ ने विराट को घसीटा, कहा- कोहली को देखो उसने कोई टाइटल नहीं जीता लेकिन गौती...
Advertisement
Advertisement
गौतम गंभीर के रहते हुए केकेआर ने तीन आईपीएल खिताब जीते हैं.
गौतम गंभीर आईपीएल 2024 से ठीक पहले केकेआर के मेंटॉर बने थे.
गौतम गंभीर ने कप्तान रहते हुए दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल विजेता बनाया. आईपीएल 2024 से पहले वे बतौर मेंटॉर केकेआर से जुड़े और 10 साल बाद इस टीम ने फिर से खिताब जीत लिया. कोलकाता का यह तीसरा आईपीएल खिताब रहा. इस कामयाबी के बाद गंभीर की मैनेजमेंट स्किल्स की काफी तारीफ हो रही है. कोलकाता ने आईपीएल 2024 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से पीटा. गंभीर के साथ दिल्ली और केकेआर में खेले रजत भाटिया ने बताया कि गंभीर क्यों बाकियों से अलग हैं और वे कैसे बतौर लीडर कामयाबी हासिल करते हैं.
भाटिया ने दी इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि गंभीर के पास कोई जादुई छड़ी या तिलिस्मी टोपी नहीं है. लेकिन वह खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट करते हैं. उनमें भरोसा जगाते हैं. सुनील नरेन इसका बड़ा उदाहरण हैं. उन्हें इस सीजन पूरी छूट दी गई. भाटिया ने कहा,
कोई स्पेशल तरीका नहीं है. वह चीजों को सिंपल रखता है. आपको कप्तान के तौर पर समझना होता है कि जब आप टूर्नामेंट जीतते हैं तो आप वह फॉर्मूला लागू कर सकें. गौतम ने दिल्ली को रणजी ट्रॉफी जिताई फिर केकेआर को दो आईपीएल ट्रॉफी दिलाई. वह समझता है कि टूर्नामेंट जीतने के लिए टीम में कैसा माहौल होना चाहिए. उसने बिल्कुल वही किया है.
कोहली-सचिन की कप्तानी के दिए उदाहरण
भाटिया ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के उदाहरण देते हुए कहा कि ये दोनों बहुत क्रिकेटर हैं लेकिन कप्तान के तौर पर खिताब नहीं जीत पाए. उन्होंने कहा,
हम हमेशा कहते हैं कि एमएस भारत के सबसे महान कप्तान हैं क्योंकि उन्होंने तीन आईसीसी ट्रॉफी और पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. वह जानते हैं कि कैसे टीम चलाई जाती है और कैसे एक टूर्नामेंट जीता जाता है. गौती के पास भी कमोबेश यही फॉर्मूला है. विराट कोहली लंबे समय तक कप्तान रहे लेकिन उन्होंने कभी भारत या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक भी खिताब नहीं जीता. एक कप्तान के तौर पर वह पिछड़ रहे थे. यहां तक कि महान सचिन तेंदुलकर भी कप्तान के तौर पर नतीजे नहीं दे सके. वहीं एमएस, गौती और रोहित (शर्मा) ने खिताब जीते हैं और उन्हें पता है कि कैसे जीतते हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2024: रिंकू सिंह को प्राइवेट चार्टर से लेकर जाते हैं शाहरुख खान, KKR की जीत के बाद सुरेश रैना का खुलासा
T20 World Cup 2024: IPL के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम पर आफत, वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच के लिए बचे सिर्फ 9 खिलाड़ी, जानिए क्यों कोच और सपोर्ट स्टाफ करेगा फील्डिंग?
Mitchell Starc Retirement : IPL चैंपियन बनते ही मिचेल स्टार्क ने संन्यास पर दी बड़ी अपडेट, कहा - टी20 के लिए अब ODI...
Advertisement