Virat Kohli, IPL 2024: विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 का पहला मैच हार गई. बेंगलुरु को लीग के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से हराया. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 6 विकेट पर 173 रन बनाए, जिसे सीएसके ने 18.4 ओवर में 176 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस मैच से सीएसके के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले रचिन रवींद्र ने 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 37 रन ठोक दिए. उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके लगाकर आरसीबी का पारा चढ़ा दिया. उनकी बैटिंग ने आरसीबी को इतना परेशान किया कि उनके आउट होने पर स्टार विराट कोहली ने जोश- जोश में उन्हें बाहर जाने का इशारा कर दिया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में कोहली रचिन को बाहर जाने का इशारा करते हुए कुछ बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं. फैंस भी कोहली के इस व्यवहार से काफी निराश हैं. कोहली करीब दो महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे. फैंस भी उनका मैदान पर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, मगर पहले ही मैच में उनका बल्ला ही नहीं चला. कोहली ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए. आरसीबी ने एक समय अपने 5 विकेट पर 78 रन पर गंवा दिए थे, मगर इसके बाद अनुज रावत के 48 रन और दिनेश कार्तिक के नॉटआउट 38 रन ही मदद से आरसीबी की टीम ने किसी तरह 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए.
रचिन रवींद्र की तूफानी बल्लेबाजी
टारगेट के जवाब में उतरी सीएसके को पहला झटका कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा. गायकवाड़ महज 15 रन ही बना पाए, मगर इसके बाद रचिन रवींद्र ने पारी को संभाला. सीएसके का जो स्कोर एक समय 4 ओवर में एक विकेट पर 38 रन था. वहीं स्कोर 7 ओवर में 71 रन तक पहुंच गया. हालांकि इस स्कोर पर रचिन कर्ण शर्मा की गेंद पर रजत पाटीदार को कैच थमा बैठे. उनके आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने 27, डेरिल मिचेल ने 22, शिवम दुबे ने नॉटआउट 34, रवींद्र जडेजा ने 17 गेंदों पर नॉटआउट 25 रन ठोककर चेन्नई को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें-