IPL Backstage : आईपीएल में श्रीसंत को थप्पड़ और युजवेंद्र चहल को होटल बालकनी से लटकाने की क्या थी असली वजह?

IPL Backstage : आईपीएल में श्रीसंत को थप्पड़ और युजवेंद्र चहल को होटल बालकनी से लटकाने की क्या थी असली वजह?
श्रीसंत को आईपीएल 2008 में हरभजन सिंह ने थप्पड़ लगाया था.

Highlights:

हरभजन सिंह ने आईपीएल 2008 में श्रीसंत को चांटा मारा था.

युजवेंद्र चहल को मुंबई इंडियंस में रहने के दौरान शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी.

आईपीएल खेल के साथ ही विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रही है. पहले सीजन से ही यह टूर्नामेंट विवादों की जद में आ गया था. इसके बाद तो जैसे-जैसे सीजन दर सीजन खेल आगे बढ़ा वैसे ही इससे जुड़े काले कारनामों की लिस्ट लंबी होती चली गई. कई बार खिलाड़ियों के बीच झगड़े देखने को मिले तो ऐसी घटनाएं भी सामने आईं जहां खिलाड़ियों को बुलीइंग का सामना करना पड़ा. इनके चलते आईपीएल के दामन पर कई दाग लगे. आईपीएल विवादों में दो घटनाएं काफी अहम रही. पहली, हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़ मारना. दूसरी, युजवेंद्र चहल के साथ मुंबई इंडियंस में बुलीइंग. जानते हैं क्या था पूरा मामला और इसके पीछे क्या वजहें थीं.

हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड


आईपीएल 2008 से शुरू हुआ और पहले ही सीजन में इसमें विवाद हो गए. मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हरभजन सिंह ने पंजाब किंग्स के श्रीसंत को एक मुकाबले के बाद थप्पड़ मार दिया. यह घटना मैच के बाद खिलाड़ियों के हाथ मिलाने के दौरान हुई. श्रीसंत मैदान पर रोते हुए दिखाई दिए. समाचार एजेंसी पीटीआई की 2008 की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीसंत ने मैच के बाद कुछ बोला था जिसे सुनकर भज्जी भड़क गए थे. उन्होंने हाथ चला दिया. बाद में इस मामले में पंजाब टीम की ओर से शिकायत दी गई. हालांकि मैच के बाद श्रीसंत और भज्जी दोनों ने मामले को शांत करने की कोशिश की. हालांकि हरभजन को सजा का सामना करना पड़ा. वे सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए बैन कर दिए गए. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई बार श्रीसंत से माफी मांगी. भज्जी ने कहा था कि जो कुछ भी उन्होंने किया वे उसके लिए शर्मिंदा हैं.

चहल को होटल बालकनी से लटकाया


युजवेंद्र चहल ने 2022 में एक इंटरव्यू में आईपीएल को लेकर दो खुलासे किए जिन्होंने तहलका मचा दिया. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में दो बार उनके साथ शारीरिक प्रताड़ना हुई. ये दोनों मामले मुंबई इंडियंस में रहने के दौरान हुई. चहल ने कहा कि आईपीएल 2013 में जब वे मुंबई में थे तब एक शराब के नशे में चूर एक टीम साथी उन्हें बालकनी में ले गया. वहां पर उसे कब्जे में ले लिया और 15वें माले की बालकनी से लटका दिया. चहल ने बताया कि तब कुछ भी हो सकता था. वे मामूली अंतर से उस दिन मरते-मरते बचे. हालांकि चहल ने यह नहीं बताया कि उनके साथ यह किस खिलाड़ी ने किया. बीसीसीआई की ओर से भी इस मामले में कोई जांच नहीं हुई. ऐसे में आरोपी का नाम सामने नहीं आया. चहल के खुलासे के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि आरोपी का नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना था कि आरोपी पर बैन लगना चाहिए.

चहल ने बताया कि मुंबई इंडियंस के साथ रहने के दौरान ही एक बार एंड्रयू साइमंड्स ने उनके हाथ-पांव बांध दिए थे. उनके मुंह पर भी पट्टी बांधी गई और उन्हें एक कमरे में पटककर बंद कर दिया गया. वे पूरी रात कमरे में बंद रहे. सुबह जब रूम सर्विस वाले आए तब उनके हाथ-पैर खोले गए. 

 

ये भी पढ़ें

IPL Super Over List : आईपीएल इतिहास में अभी तक कितने हुए सुपर ओवर और कौन-कौन सी टीम रही अव्वल, यहां देखें पूरी लिस्ट
IPL Orange Cap winners: 2008 से 2023 तक इन खिलाड़ियों ने जीती आईपीएल ऑरेंज कैप, भारतीयों पर भारी विदेशी खिलाड़ी
IPL 2024 के कमेंटेटर्स का ऐलान, हिंदी में 19 तो इंग्लिश में 26 दिग्गज शामिल, ये 5 सितारे पहली बार आएंगे नज़र