IPL Forgotten Heroes : भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने जब साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. उस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी भी किसी से कम नहीं थे. गोस्वामी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों की दमदार पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके चलते विराट कोहली के साथ आरसीबी की टीम ने गोस्वामी को भी आईपीएल में मौका दिया. लेकिन पहले सीजन इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड जीतने वाले गोस्वामी आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं कर सके और गायब होते चले गए.
आईपीएल 2008 में जीता इमर्जिंग प्लेयर का खिताब
बंगाल से आने वाले गोस्वामी को आरसीबी ने 12 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. गोस्वामी ने पहले सीजन विराट कोहली के साथ ही आईपीएल करियर का आगाज किया. इस सीजन गोस्वामी को चार मैच खेलने को मिले और उन्होंने 27.33 की औसत से 82 रन बनाए. जिसे चलते उन्हें पहले सीजन का इमर्जिंग प्लेयर भी चना गया.
कोहली के साथ आरसीबी से 2010 तक खेले गोस्वामी
हालांकि साल 2008 में ही विराट कोहली जहां टीम इंडिया तक रास्ता तय कर चुके थे. वहीं उनके साथ वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले इस विकेटकीपर को ज्यादा मौके नहीं मिले. साल 2009 आईपीएल में गोस्वामी को दो ही मैच आरसीबी ने खिलाए और उनके नाम कुल 43 रन रहे. इसके बाद 2010 सीजन में गोस्वामी एक मैच में सिर्फ आठ रन ही बना सके.
केकेआर ने खिलाया सिर्फ एक मैच
साल 2008 से 2010 तक आरसीबी से खेलने वाले गोस्वामी को केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया और 20 लाख की रकम देकर टीम से जोड़ा. गोस्वामी का बल्ला केकेआर के लिए खामोश रहा और वह 5 मैचों में सिर्फ 29 रन ही बना सके तो अगले सीजन के लिए केकेआर ने उनसे हाथ जोड़ लिए.
राजस्थान ने दिया भरपूर मौका
राजस्थान की टीम ने गोस्वामी पर भरोसा जताया और केकेआर से ट्रांसफर के जरिए वह इस टीम का हिस्सा बने. आईपीएल 2012 सीजन में राजस्थान के लिए गोस्वामी ने 11 मैच खेले और 13.80 की लचर औसत से सिर्फ 69 रन बनाए जबकि 2013 सीजन में फिर राजस्थान की टीम ने उन्हें बेंच पर बिठाए रखा.
4 साल बाद हैदराबाद ने करोड़पति बनाकर दिया मौका
साल 2014 से लेकर साल 2017 तक गोस्वामी को किसी फ्रेंचाइजी ने याद नहीं किया. लेकिन साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक करोड़ की रकम देकर गोस्वामी को दोबारा अपना जलवा दिखाने का मौका दिया. लेकिन गोस्वामी 2018 सीजन में 6 मैचों में हैदराबाद के लिए 52 रन ही बना सके तो अगले सीजन हैदराबाद ने रिटेन किया लेकिन एक भी मैच खेलने नहीं दिया. इसके बाद 2020 सीजन में इस खिलाड़ी को खुद को साबित करने के दो मौके मिले लेकिन गोस्वामी को सिर्फ चार गेंद खेलने को मिली और कोई रन नहीं बना सके तो हैदराबाद की टीम ने भी उनका साथ छोड़ दिया. हैदराबाद से 2020 आईपीएल सीजन में बाहर होने के बाद से 34 साल के गोस्वामी पर अभी तक किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है.
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
वहीं बंगाल से घरेलू क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले गोस्वामी इन दिनों मिजोरम की टीम से खेलते हैं. अभी तक वह 61 फर्स्ट क्लास मैचों में 3019 रन बना चुके हैं, जबकि 97 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 3371 रन और 111 टी20 मैचों में 2437 रन दर्ज हैं. इस तरह कोहली के साथ आईपीएल में आगाज करने वाला ये बल्लेबाज आईपीएल में 31 मैचों में 293 रन ही बना सका और फैंस की नजरों से गायब हो चुका है.
ये भी पढ़ें :-
Rishabh Pant Fined : ऋषभ पंत पर बैन का बड़ा खतरा! KKR के सामने भारी गलती के चलते BCCI ने दिल्ली की पूरी टीम को दी कड़ी सजा, जानें क्या है मामला ?
DC vs KKR : गौतम गंभीर ने KKR की धमाकेदार 106 रनों की जीत पर लिखे सिर्फ तीन शब्द, फैंस बोले - ‘क्रिकेट के असली किंग आप हो’