IPL Points Table: दिल्ली की जीत से पाइंट्स टेबल में ट्रैफिक जाम, अंतिम 4 की रेस में लखनऊ पिछड़ी, जानें दूसरी टीमों का हाल

IPL Points Table: दिल्ली की जीत से पाइंट्स टेबल में ट्रैफिक जाम, अंतिम 4 की रेस में लखनऊ पिछड़ी, जानें दूसरी टीमों का हाल
जीत दर्ज करने के बाद एक दूसरे को बधाई देते दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी

Highlights:

DC vs RR: पांचवें स्थान पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

DC vs RR: राजस्थान टॉप 2 में बरकरार

दिल्ली कैपिटल्स ने 7 मई को आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से मात देकर पाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है. 12 मैचों में 12 अंकों के साथ दिल्ली ने लखनऊ को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर अपनी जगह बना ली है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स लगातार दो मैच हारने के बाद भी अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. राजस्थान के पास 16 अंक हैं.

 

रनरेट में लखनऊ से आगे निकली दिल्ली

 

पिछले 4 मैचों में 3 जीत दर्ज कर दिल्ली ने न सिर्फ प्लेऑफ्स की रेस में खुद को बनाए रखा है, बल्कि रन रेट के मामले में लखनऊ को पीछे भी छोड़ दिया है. दिल्ली का नेट रनरेट फिलहाल (-)0.316 है, जो लखनऊ के (-)0.371 से बेहतर है. दिल्ली के अभी 2 मैच बाकी है और उसे अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे. एक भी मैच हारने पर उसे बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है.

 

पोजिशनटीममैचजीतहारपाइंट्सनेट रन रेट
1.कोलकाता नाइट राइडर्स118316+1.453
2.राजस्थान रॉयल्स118316+0.476
3.चेन्नई सुपर किंग्स116512+0.700
4.सनराइजर्स हैदराबाद116512-0.065
5.दिल्ली कैपिटल्स126612-0.316
6.लखनऊ सुपर जायंट्स116512-0.371
7.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु11478-0.049
8.पंजाब किंग्स11478-0.187
9.मुंबई इंडियंस12488-0.212
10.गुजरात टाइटंस11478-1.320

 

राजस्थान की लय बिगड़ी

 

राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भले ही राजस्थान 11 मैचों में 16 अंकों के साथ पाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है, लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव में लय खोती राजस्थान पर टॉप 2 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में टीम अपने बाकी मैचों में जीत दर्ज कर टॉप 2 में फिनिश करने की कोशिश करेगी.

 

4 टीमों के पास 12 अंक

 

दिल्ली की जीत के बाद पाइंट्स टेबल में अब 4 टीमों के पास 12-12 अंक हो गए हैं, जिससे प्लेऑफ्स की जंग में होड़ मच गई है. इनमें चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली और लखनऊ शामिल हैं. एक ओर जहां टॉप-2 में कोलकाता और राजस्थान मजबूत स्थिति में बनी हुई है, तो बचे हुए 2 स्थानों के लिए बाकी टीमों के बीच कांटे की टक्कर है. नीचे की 4 टीमों के पास भी 8-8 अंक हैं, जिससे यह टूर्नामेंट और रोचक हो चला है. 

 

ये भी पढ़ें:

CSK का स्टार क्रिकेटर है निराश, टीम में नहीं मिल रहे हैं ज्यादा मौके, कहा- मैं दूसरे खिलाड़ियों...

T20WC 2024: ब्रायन लारा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कुछ ऐसा कहा जो शायद रोहित- द्रविड़ को पसंद न आए, विराट कोहली को कर दिया साइडलाइन

Sanju Samson: संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, कैच आउट विवाद, दिल्ली से हार के बाद राजस्थान के कप्तान को हुआ बड़ा नुकसान