Sanju Samson Punishment: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैसन को कैच आउट विवाद पर अंपायर से बहस करना महंगा पड़ा है. संजू सैमसन को बड़ी सजा मिली है. बीसीसीआई ने संजू सैमसन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सैमसन ने हवा में कैच उठा दिया और बाउंड्री पर खड़े दिल्ली के खिलाड़ी शाय होप ने इसे लपक लिया. ऐसे में लगा कि होप का पैर बाउंड्री लाइन को छू गया है लेकिन थर्ड अंपायर ने अंत में इसे आउट करार दे दिया.
बीसीसीआई ने दी सजा
आउट होने के बाद सैमसन ने अंपायर से बहस की जिसका उन्हें अब नुकसान हुआ है. उन्हें आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने की सजा मिली है. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि सैमसन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है. उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम है.
दिल्ली की टीम टीम ने राजस्थान को 20 रन से हराकर मुकाबला जीत लिया. सैमसन ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने 10 रन ज्यादा दे दिए. उन्होंने दिल्ली की बैटिंग को भी सराहा और युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क के लिए कहा कि उसने तेजी से रन जुटाए. सैमसन ने कहा, हम इस सीजन बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अच्छा कर रहे हैं. हम चाहते थे कि कंडीशन के हिसाब से खेला जाए. 220 रन में 10 रन ज्यादा चले गए. अगर हमने दो बाउंड्री कम दी होती तो हम आसानी से जीत जाते. दिल्ली ने काफी अच्छी बैटिंग की. उनके ओपनर ने अच्छी शुरुआत की. मैक्गर्क ने वही किया जो वह पूरे टूर्नामेंट में कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने आखिरी दो ओवर्स में ज्यादा रन दे दिए.
ये भी पढ़ें: