Kumar Sangakkara on Samson Catch Out: राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर और हेड कोच कुमार संगकारा को लगता है कि राजस्थान की टीम 222 रन के लक्ष्य का पीछा कर सकती थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान 16वें ओवर संजू सैमसन का विकेट गिर गया जिसके बाद पूरा मैच पलट गया और अंत में दिल्ली की टीम ने 20 रन से मुकाबला जीत लिया. संगकारा ने अब संजू सैमसन के कैच आउट विवाद पर अपनी बात रखी है. एक समय राजस्थान की टीम ने 3 विकेट गंवा 162 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद 20 ओवरों में टीम ने 8 विकेट गंवा 201 रन बनाए. सैमसन ने गेंद को हवा में मारा जो सीधे शाय होप के पास चली गई. होप ने बाउंड्री लाइन पर कैच ले लिया. हालांकि देखने पर लगा कि होप का पैर बाउंड्री लाइन को छू गया लेकिन रिप्ले देखने के बाद अंपायर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और सैमसन को उन्होंने पवेलियन जाने के लिए कह दिया.
अंपायर से बात करेंगे संगकारा
अब टीम के डायरेक्टर कुमार संगकारा ने कहा है कि है सबकुछ रिप्ले और एंगल पर निर्भर करता है. थर्ड अंपायर के लिए ये फैसला लेना बेहद कठिन था. हालांकि मैच अपने अहम पड़ाव पर था. ऐसे में ये सबकुछ क्रिकेट में होता है. सबकी अपनी अपनी राय हो सकती है. लेकिन हम अंपायर से इस चीज को शेयर करेंगे और इसपर बात करेंगे.
बता दें कि सैमसन राजस्थान के लिए अकेले लड़े और टीम को लक्ष्य के करीब लेकर गए. टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल का पहले ही ओवर में विकेट गिर गया था जिसके बाद सैमसन ने ही पारी को संभाली. इस बल्लेबाज ने 46 गेंद पर 86 रन ठोके. लेकिन अंत में टीम हार गई.
ये भी पढ़ें:
DC vs RR: दूध में मक्खी...संजू सैमसन को मिला नवजोत सिंह सिद्धू का साथ, अंपायर और टेक्नोलॉजी को जमकर लगाई लताड़