IPL 2024, GT vs MI Ishan Kishan : आईपीएल 2024 सीजन के अपने पहले मैच में बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने वाले इशान किशन कुछ ख़ास नहीं कर सके. मुंबई के लिए ओपनिंग में आए इशान किशन खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर पवेलियन चलते बने. इस तरह करीब चार महीने बाद तमाम चर्चाओं के बीच इशान पहले मैच में प्रभावित नहीं कर सके तो मैच के बाद गुजरात के मैदान में बीसीसीआई सचिव जय शाह उनसे बात करते नजर आए. यही जय शाह और इशान किशन का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर फैंस इशान किशन को अब सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिलने तक जैसी बात कहने लगे हैं.
इशान फ्लॉप और मुंबई को मिली हार
दरअसल, इशान किशन पिछले साल 2023 के दिसंबर माह में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में नजर आए. इस दौरान टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाए रखने के चलते उन्हें तमाम चीजों का सामना करना पड़ा. लेकिन जब गुजरात के मैदान में वह बल्लेबाजी के लिए आए तो सभी फैंस को उनसे धमाकेदार पारी की उम्मीद थी. लेकिन इशान किशन 169 रनों के चेज में मैच की चौथी गेंद पर बिना खाता खोले चलते बने. इसके बाद मुंबई की टीम अंत तक 20 ओवरों में 162 रन ही बना सकी और उसे मैच में 6 रन से हार का सामना करना पड़ा.
इशान से मिले जय शाह
मुंबई की हार के बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच जहां कहासुनी देखी गई. वहीं इशान किशन से बीसीसीआई के सचिव जय शाह मिलते हुए नजर आए. उन्होंने इशान किशन से बातचीत की, इसका वीडियो सामने आया है. इस घटना के बाद माना जा रहा है कि शायस इशान किशन का मामला सुलझ जाए.
इशान किशन से क्यों छिना गया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट ?
साउथ अफ्रीका दौरे पर साल 2023 के अंत में तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान इशान किशन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से नाम वापस लेकर इशान घर आ गए. अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से भी इशान ने जब खुद को मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दूर रखा तो बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया. जबकि इस दौरान इशान किशन मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग करते नजर आए थे. ऐसे में फिट होने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने की सजा इशान को शायद बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने के रूप में मिली.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने मुंबई की हार के बाद बल्लेबाजों को जमकर कोसा, कहा - 30 गेंद में 42 रन तो...
IPL 2024, GT vs MI : हार्दिक पंड्या पर भारी पड़े शुभमन गिल, 6 गेंद 19 रनों के रोमांच में गुजरात ने 6 रन से मुंबई को दी मात