Ishant Sharma Injured : दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका! इशांत शर्मा के चोटिल होकर बाहर जाने से पंत की बढ़ी टेंशन

Ishant Sharma Injured : दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका! इशांत शर्मा के चोटिल होकर बाहर जाने से पंत की बढ़ी टेंशन
पंजाब के खिलाफ चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर जाते इशांत शर्मा

Highlights:

Ishant Sharma Injured : इशांत शर्मा पहले मैच में हुए चोटिल

Ishant Sharma Injured : इशांत के बाहर जाने से ऋषभ पंत की बढ़ी टेंशन

Ishant Sharma Injured, PBKS vs DC : ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में ही तगड़ा झटका लगा. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को क्लीन बोल्ड करके धातक गेंदबाजी करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिसके बाद माना जा रहा है कि इशांत शर्मा कुछ मैचों के लिए या फिर वह आईपीएल 2024 सीजन से भी पूरी तरह बाहर हो सकते हैं.

 

इशांत कैसे हुए चोटिल 


दरअसल, पंजाब किंग्स के लिए उनके कप्तान शिखर धवन बेहतरीन शॉट्स लगा रहे थे. तभी पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर इशांत शर्मा ने शिखर धवन को क्लीन बोल्ड करके पंजाब का पहला विकेट चटकाया. धवन 16 गेंदों में चार चौके से 22 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद इशांत शर्मा पारी के छठवें ओवर में फील्डिंग कर रहे थे. तभी उनके पैर में चोट आ गई और वह धीरे-धीरे चलते हुए मैदान से बाहर चले गए. इस तरह इशांत शर्मा का सीजन के पहले मैच में चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना दिल्ली के लिए अच्छी खबर नहीं है. हालांकि इशांत शर्मा की चोट पर अभी तक अपडेट नहीं आई है और अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो दिल्ली को इससे आगे के मैचों में काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

 

 


ऋषभ पंत की बढ़ी टेंशन 


वहीं मैच की बात करें तो 21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 25 रन कूटे. जिससे पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 174 रन बनाए थे. इसके बाद खबर लिखे जाने तक पंजाब ने 10 ओवरों में तीन विकेट पर 87 रन बना लिए थे. जिससे मैच बराबरी पर चल रहा था. लेकिन इशांत शर्मा अगर इस मैच में फिर से गेंदबाजी करने नहीं आए तो पंत को उनके कोटे के ओवर दूसरे गेंदबाज से करवाने पड़ेंगे. ये भी दिल्ली के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PBKS vs DC : 4,6,4,4,6...आखिरी ओवर में 11.75 करोड़ वाले गेंदबाज की हेकड़ी निकालने वाला कौन है अभिषेक पोरेल? जिसने छह गेंद में 25 रन कूट लूटी महफिल, देखें Video

IPL 2024 Rishabh Pant : ऋषभ पंत 453 दिन बाद वापसी करने के बाद खराब शॉट से हुए OUT तो खुद पकड़ा माथा, Video हुआ वायरल!

IPL 2024, Rishabh Pant : ऋषभ पंत बतौर कप्तान आईपीएल में कितने हुए हिट, यहां जानें उनसे जुड़ा हर एक रिकॉर्ड