LSG vs DC : कौन है जैक फ्रेजर मैकगर्क? जिसने कभी 29 गेंद में ठोका वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक, अब IPL डेब्यू में 5 छक्के से ऋषभ पंत को तोहफे में दी जीत

LSG vs DC : कौन है जैक फ्रेजर मैकगर्क? जिसने कभी 29 गेंद में ठोका वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक, अब IPL डेब्यू में 5 छक्के से ऋषभ पंत को तोहफे में दी जीत
लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान शॉट खेलते जैकफ्रेजर मैकगर्क

Story Highlights:

Who is Jake Fraser-McGurk : दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया

Who is Jake Fraser-McGurk : दिल्ली को जीत दिलाने वाले कौन है जैकफ्रेजर मैकगर्क?

Who is Jake Fraser-McGurk : आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स का किला भेदा. दिल्ली की टीम ने लखनऊ को उसके घर में इस सीजन की पहली हार का स्वाद चखाया. जिसमें दिल्ली के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले जैकफ्रेजर मैकगर्क जीत के हीरो रहे. जैकफ्रेजर ने पहले ही मैच में 35 गेंदों में दो चौके और 5 छक्के से 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे दिल्ली ने 168 रनों के चेज को आसानी से हासिल कर डाला और अब सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन है जैकफ्रेजर मैकगर्क ?


जैक ने 29 गेंद में ठोका था वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक 


दरअसल, जैकफ्रेजर मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में धमाका करके आईपीएल तक पहुंचे हैं. जैक ने आठ अक्टूबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट में साउथ ऑस्ट्रेलिया से खेलते हुए 29 गेंदों में तबाड़तोड़ शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला था. उनसे पहले ये रिकॉर्ड 31 गेंदों में शतक के साथ एबी डिविलियर्स के नाम था. इस तरह जैक अब 50-50 ओवर्स के क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.

 

दिल्ली ने कितनी रकम देकर जैक को खरीदा ?


जैक के तूफ़ानी अंदाज को ही देखकर दिल्ली की टीम उन्हें आईपीएल 2024 ऑक्शन में हासिल नहीं कर सकी तो आईपीएल 2024 के आगाज से पहले जब लुंगी एंगिडी बाहर हुए तो उनके रिप्लेसमेंट के तौरपर दिल्ली ने जैक को 50 लाख के बेस प्राइस में शामिल किया था. इसके बाद से जैक अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और पहला मौका मिलते ही उन्होंने आईपीएल में अपने बल्ले का जलवा दिखा डाला.

 

ये भी पढ़ें :- 

LSG vs DC : दिल्ली से हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का छलका दर्द, बल्लेबाजों को सुनाते हुए कहा - हम कहीं न कहीं...

Ishan Kishan : इशान किशन ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने और रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा - अब पहले जैसा…

Glenn Maxwell : मुंबई से हार के बाद RCB के लिए बुरी खबर! ग्लेन मैक्सवेल अगले मैच से हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है मामला ?