पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के अपने आखिरी लीग से पहले नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. पंजाब ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम की कमान सौंपी. पंजाब और हैदराबाद के बीच 19 मई को मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच में जितेश सैम करन की जगह टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. वो टीम के उपकप्तान थे.
दरअसल टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन के चोटिल होने के बाद करन टीम की कमान संभाल रहे थे, मगर वो इंटरनेशनल ड्यूटी के लिए इंग्लैंड लौट गए हैं. ऐसे में जितेश पंजाब के आखिरी लीग में टीम की कप्तानी करेंगे. पंजाब किंग्स की टीम सम्मान बचाने के इरादे से मैदान उतरेगी. पंजाब का सफर इस लीग में पहले ही खत्म हो गया है. 13 में से 5 जीत और 8 मुकाबले गंवाकर पंजाब की टीम पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर है. जितेश के प्रदर्शन की बात करें तो अभी तक उनके लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा. 13 मैचों में उनके बल्ले से महज 155 रन ही निकले.
कप्तान बनने के बाद क्या बोले जितेश?
कप्तान बनने के बाद जितेश ने टीम के प्रदर्शन पर कहा कि पहले के मुकाबले टीम ज्यादा पॉजिटिव होकर खेल रही है और वो उम्मीद करते हैं कि टीम मुकाबला जीतेगी. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इंग्लिश प्लेयर्स सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो के घर लौटने से टीम पर कितना प्रभाव पड़ेगा, इस पर उन्होंने कहा कि इससे बेंच स्ट्रैंथ को खुद को साबित करने का मौका मिला है. इंग्लिश प्लेयर्स के जाने से कुछ भी बुरा नहीं हुआ है. इसके साथ ही जितेश ने कहा कि इस सीजन काफी कुछ सीखने को मिला है.
ये भी पढ़ें :-