पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 में चौथी हार मिली है. टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुल्लांपुर में खेला गया. मैच आखिरी ओवर तक पहुंचा जहां पंजाब किंग्स के गेंदबाज किसी भी हाल में राजस्थान को ये मैच नहीं देना चाहते थे. लेकिन अंत में राजस्थान के बल्लेबाज शिमरन हेटमायर की 10 गेंदों पर खेली गई नाबाद 27 रन की पारी ने पंजाब से जीत छीन ली. हालांकि इन सबके बीच चर्चा का विषय पंजाब किंग्स की कप्तानी रही.
करन ने की कप्तानी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच में अपना कंधा घायल करने वाले शिखर धवन ने इस मैच में पंजाब के लिए कप्तानी नहीं की. ऐसे में टीम की कमान सैम करन को दी गई थी. हालांकि टॉस से पहले लोगों को उम्मीद थी कि अगर अनुभवी सलामी बल्लेबाज किसी भी कारण से मैच नहीं खेल पाएगा तो जितेश शर्मा धवन की जगह लेंगे. 21 मार्च को चेन्नई में कप्तानों के फोटोशूट में भाग लेने वाले जितेश को आधिकारिक आईपीएल हैंडल पर उप-कप्तान के रूप में लेबल किया गया था. लेकिन पीबीकेएस ने अपने ऑलराउंडर सैम करन को धवन के डिप्टी के रूप में मैदान पर उतारा जिससे फैंस चौंक गए.
हालांकि, पंजाब किंग्स के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट, संजय बांगर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि जितेश कभी भी उप-कप्तान नहीं थे और करन हमेशा धवन की जगह पर खड़े होने वाले थे. करन ने पिछले साल भी तीन मैचों में पंजाब की कप्तानी की थी.
ये भी पढ़ें :-