KKR-SRH Qualifier-1 Reserve Day : आईपीएल 2024 सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. इसको लेकर फैंस के बीच रिजर्व डे की चर्चा चारों तरफ चल रही है. सभी के मन में ये सवाल गोते लगा रहा है कि केकेआर और हैदराबाद के बीच प्लेऑफ के क्वालीफायर-1 मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है या नहीं. इसका जवाब आईपीएल के प्लेइंग कंडीशन के एक नियम से सामने आया है.
क्वालीफायर-वन में क्या है रिजर्व डे ?
दरअसल, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों को बीसीसीआई ने अपने आईपीएल के नियम में उसी दिन कराने पर पूरा जोर दिया है. आईपीएल प्लेइंग कंडीशन के 13.7.3 नियम के अनुसार अगर किसी प्लेऑफ मुकाबले में बारिश बाधा डालती है तो 120 मिनट का एक्सट्रा टाइम रखा गया है. इसका मतलब यह है कि अगर मैच बारिश या खराब मौसम या फिर किसी भी वजह से देर से शुरू होता है तो मैच को उसी दिन खत्म करने के लिए 2 घंटे अतिरिक्त मिलेंगे. मान लीजिए शाम 7:30 बजे शुरु होने वाला मैच 9:30 भी शुरु होता है, तो भी ओवर नहीं काटे जाएंगे और पूरे 20 ओवर का मैच होगा. इतना ही नहीं अगर किसी वजह से प्लेऑफ का मुकाबला निर्धारित दिन में समाप्त नही होता है. तब फिर इसमें रिजर्व डे नहीं है. जबकि रिजर्व डे का प्रावधान सिर्फ फाइनल मैच के लिए रखा गया है.
अगर रिजर्व डे भी नहीं हुआ मैच तो क्या होगा ?
अगर मैच बारिश की वजह से पूरी तरह धुल जाता है यानि रिजर्व डे भी नहीं खेला जाता है तो ऐसे में पॉइंट टेबल में ऊपर की टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. जिसके चलते केकेआर की टीम नंबर एक पर है तो वह बिना क्वालीफायर वन खेले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
ये भी पढ़ें :-