KKR vs LSG, IPL 2024: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले तूफानी गेंदबाज का डेब्यू

KKR vs LSG, IPL 2024: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले तूफानी गेंदबाज का डेब्यू
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल

Highlights:

KKR vs LSG, IPL 2024: केकेआर की टीम को पिछले मुकाबले में हार मिली थी

KKR vs LSG, IPL 2024: दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेल जा रहा है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भले ही अपने घर से दूर कोलकाता नाइट राइडर्स के मैदान पर खेल रही है. लेकिन टीम को सपोर्ट करने के लिए कई फैंस स्टेडियम में मौजूद है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है जहां श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लखनऊ की टीम को इसलिए भी ढेर सारा समर्थन मिल रहा है क्योंकि टीम इस मैच में मोहन बागान के रंग वाली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है. मोहन बागान एक फुटबॉल क्लब है जिसका काफी बड़ा इतिहास है. टीम इंडियन सुपर लीग में खेलती हैं. ऐसे में लखनऊ और मोहन बागान की टीम के मालिक एक ही हैं.

 

केकेआर की टीम में एक बदलाव हुआ है. टीम में हर्षित राणा की एंट्री हुई है. वहीं रिंकू सिंह बाहर हैं. इसके अलावा लखनऊ में वेस्टइंडीज के घातक गेंदबाज शमर जोसेफ का डेब्यू हुआ है. टीम से देवदत्त पडिक्कल और नवीन उल हक बाहर हैं. जबकि दीपक हुड्डा और मोहसिन खान की वापसी हुई है.

 

 

 

केकेआर की टीम को शुरुआत से ही जीत मिली रही थी लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इसे तोड़ा और टीम को पहली हार दी. लेकिन अब टीम फिर जीत की पटरी पर लौट चुकी है. वहीं लखनऊ की टीम को पिछले मैच में हार मिली थी. पहले दो सीजन में गौतम गंभीर लखनऊ के मेंटोर थे. लेकिन अब गंभीर केकेआर के मेंटोर हैं. ऐसे में ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा कि मैदान पर किस टीम की रणनीति ज्यादा भारी पड़ती है.

 

हेड टू हेड

 

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से तीनों मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने जीत दर्ज की हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने सभी मुकाबों में हार का सामना करना पड़ा है.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

लखनऊ सुपर जायंट्स XI: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, शमर जोसेफ, मोहसिन खान

 

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 Orange Cap: राजस्थान के बल्लेबाज की छलांग तो शुभमन गिल को नुकसान, जानें पूरी लिस्ट

IPL 2024 Purple Cap: युजवेंद्र चहल ने जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे तो तीसरे नंबर पर पहुंचा पंजाब का ये तेज गेंदबाज

IPL 2024: रोहित शर्मा बने टीम बस के ड्राइवर, फैंस की तरह किया ये इशारा, फोन निकालकर करने लगे रिकॉर्डिंग, VIDEO