KKR vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने इतिहास रच डाला. कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में चौके और छक्कों की सुनामी आ गई. जिसके चलते केकेआर ने पहले खेलते हुए 261 रनों का विशाल स्कोर बनाया तो सभी को लगा उनकी टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी. लेकिन पंजाब किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए प्रभसिमरन सिंह ने शुरू से ऐसा समा बांधा कि अंत तक पंजाब ने टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा 262 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज हासिल कर डाला.
प्रभसिमरन सिंह ने क्या कहा ?
केकेआर पर आठ विकेट रहते हुए 262 रनों के चेज में वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत हासिल करने के बाद प्रभसिमरन सिंह ने बड़ा खुलासा कर डाला. प्रभसिमरन ने प्रेस कांफ्रेंस में हेड कोच ट्रेवर बेलिस को लेकर कहा,
हमें कोच ने मैच से पहले कहा था कि आपको इतने बड़े स्कोर के बारे में नहीं सोचना है और बस अपनी नैचुरल बैटिंग करनी है. जाहिर सी बात है कि चेज बड़ा है तो थोड़ा डामिनेटिंग भी खेलना होगा. इस मंत्र के साथ हम खेलते गए तो फिर वह चेज हो ही गया.
ये भी पढ़ें :-
KKR vs PBKS: आईपीएल के सबसे महंगे बॉलर से केकेआर का मोहभंग! 4 करोड़ रुपये का पड़ा एक विकेट, अब बाहर बैठाया
युवराज सिंह ने बताया कौनसे दो खिलाड़ी भारत को जिताएंगे टी20 वर्ल्ड कप, बोले- ये लोग चुटकियों में खेल बदल देते हैं