युवराज सिंह ने बताया कौनसे दो खिलाड़ी भारत को जिताएंगे टी20 वर्ल्ड कप, बोले- ये लोग चुटकियों में खेल बदल देते हैं
Advertisement
Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका-वेस्ट इंडीज की मेजबानी में होना है.
भारत ने 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है.
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह का मानना है कि सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद रहेंगे. उन्होंने कहा कि ये दोनों चुटकियों में खेल बदलने की क्षमता रखते हैं. सूर्या और बुमराह दोनों टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी जबरदस्त खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2024 में दोनों मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. बुमराह यहां जबरदस्त बॉलिंग कर रहे हैं और टूर्नामेंट के सबसे कामयाब और इकॉनॉमिकल बॉलर हैं. वे पिछला टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे. सूर्या ने भी कुछ जबरदस्त पारियां खेली हैं और वे दो साल से इस फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज हैं.
2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने के हीरो युवराज का कहना है कि अगर भारत को दूसरी बार विजेता बनना है तो सूर्या को अच्छा करना होगा. साथ ही बुमराह को भी सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. युवी ने कहा,
सूर्यकुमार यादव भारत के लिए अहम खिलाड़ी हैं. क्योंकि जिस तरह से वह खेलता, वह खेल को 15 गेंद में बदल सकता है. और उसका खेलना तय है... भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए सूर्या अहम रहने वाला है. मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह भी बॉलिंग के साथ अहम किरदार निभाएगा और मैं चाहूंगा कि टीम में युजवेंद्र चहल की तरह लेग स्पिनर भी हो. लेकिन बल्लेबाज होने के नाते मैं कहूंगा सूर्यकुमार यादव अहम रहेगा.
युवी ने बताया कौन होना चाहिए कीपर?
भारत के मुख्य विकेटकीपर की भूमिका के लिए पूछे जाने पर युवराज ने आईपीएल में दिनेश कार्तिक की फॉर्म पर संतोष जताया. लेकिन कहा कि अगर वह प्लेइंग इलेवन में नहीं होते हैं तब उन्हें चुनने का कोई फायदा नहीं क्योंकि युवा कीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन काफी अच्छा खेल रहे हैं. युवी ने कहा,
डीके अच्छी बैटिंग कर रहा है लेकिन बात यह है कि आखिरी बार जब उसे चुना गया था तो उसे खेलने के मौके नहीं मिले थे. अगर डीके आपकी प्लेइंग इलेवन में नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि उसे चुनने का कोई मतलब है. ऋषभ पंत, संजू सैमसन हैं और दोनों अच्छी फॉर्म में भी है तो नौजवान भी हैं. मैं डीके को चाहूंगा लेकिन अगर वह खेल नहीं पाता तब आप उसे लें जो युवा हो और फर्क पैदा कर सके.
ये भी पढे़ं
संजू सैमसन और केएल राहुल टीम इंडिया से बाहर, इरफान पठान ने T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया में चुने 15 प्लेयर्स
'रोहित शर्मा-विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ दें T20I क्रिकेट', भारत को 2 ICC ट्रॉफी जिताने वाले दिग्गज का धमाका
Advertisement