'रोहित शर्मा-विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ दें T20I क्रिकेट', भारत को 2 ICC ट्रॉफी जिताने वाले दिग्गज का धमाका

'रोहित शर्मा-विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ दें T20I क्रिकेट', भारत को 2 ICC ट्रॉफी जिताने वाले दिग्गज का धमाका
रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले कुछ सालों में भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता पाए हैं.

Highlights:

रोहित शर्मा अभी तक भारत के लिए आठ तो विराट कोहली पांच टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी की है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना तय है. आने वाले कुछ दिनों में जब अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमिटी जब टीम इंडिया का ऐलान करेगी तो ये दोनों दिग्गज एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए उतरेंगे. दोनों की कोशिश होगी कि 11 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया जाए. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इस बीच 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीत के नायक युवराज सिंह ने रोहित और विराट के टी20 इंटरनेशनल में भविष्य को लेकर बड़ी बात कह दी. उनका कहना है कि इन दोनों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाने पर सोचना चाहिए.

 

युवराज ने यह कहने से तो इनकार कर दिया कि रोहित-कोहली को कब रिटायर होना चाहिए. लेकिन उन्होंने कहा कि इन दोनों को बाकी फॉर्मेट पर ध्यान लगाने के लिए टी20 इंटरनेशनल से दूर होने पर विचार करना चाहिए. रोहित शर्मा अभी तक भारत के लिए सात टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. वे दूसरी बार कप्तान के रूप में इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. कोहली ने एक बार 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी संभाली है. उन्होंने अभी तक पांच बार यह टूर्नामेंट खेला है. 


कोहली-रोहित के संन्यास पर क्या बोले युवी

 

युवराज ने आईसीसी से बात करते हुए इन दोनों के बारे में कहा,

 

जैसे आप बूढ़े होते जाते हैं तो लोग आपकी उम्र की बातें करते हैं और वे आपकी फॉर्म को भुला देते हैं. ये दोनों भारत के लिए कमाल के खिलाड़ी रहे हैं और वे अपने हिसाब से रिटायर होना डिजर्व करते हैं. मैं टी20 फॉर्मेट में ज्यादा युवाओं को देखना चाहता हूं क्योंकि ऐसा होने से अनुभवी खिलाड़ियों पर से वनडे और टेस्ट खेलने का बोझ कम हो जाएगा. इस वर्ल्ड कप के बाद मैं चाहूंगा कि टीम में ज्यादा नौजवान आए और अगले वर्ल्ड कप के लिए टी20 टीम तैयार हो. 

 

रोहित और कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन से कई विद्वान सहमत नहीं हैं. उनका मानना है कि टीम इंडिया में युवा सितारों को ही आजमाना चाहिए था. हालांकि इन दोनों दिग्गजों ने आईपीएल 2024 में शानदार खेल के जरिए आलोचकों को करारा जवाब दिया है. लेकिन इन दोनों की स्ट्राइक रेट वर्तमान खेल के हिसाब से मेल नहीं खाती है.

 

ये भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए चंदा जुटाकर खरीदीं किट, 30वें रैंक की टीम ने 12वें नंबर वाली को पीटकर मचाया तहलका

T20 World Cup 2024: युवराज सिंह को टी20 वर्ल्‍ड कप में मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने बताया खुशी का पल, IND vs PAK मैच पर भी कही बड़ी बात

हार्दिक पंड्या T20 World Cup 2024 से बाहर, मोहम्‍मद सिराज-श्रेयस अय्यर को भी नहीं मिली जगह, ऐसी है हरभजन सिंह की चुनी गई भारतीय टीम