KKR vs RCB: मोहम्मद सिराज ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का उड़ाया मजाक, कहा- 'हमारे लिए कुछ नहीं बचा, प्लीज इसे हटा दो'

KKR vs RCB: मोहम्मद सिराज ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का उड़ाया मजाक, कहा- 'हमारे लिए कुछ नहीं बचा, प्लीज इसे हटा दो'
गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

KKR vs RCB: मोहम्मद सिराज ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का मजाक बनाया है

KKR vs RCB: सिराज ने हंसते हुए कहा कि इस नियम को जल्द से जल्द हटा दो

इंडियन प्रीमियर लीग में अब इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस मुद्दे पर अब तक कई खिलाड़ी अपनी बात रख चुके हैं. वहीं इसमें एक्सपर्ट और फैंस भी अपनी अपनी राय दे रहे हैं. ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि इस नियम को हटा देना चाहिए. रोहित ने भी कहा था कि वो भी इम्पैक्ट सब नियम के ज्यादा बड़े फैन नहीं हैं. इसके अलावा आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल भी कह चुके हैं एक बार आईपीएल 2024 सीजन खत्म होने के बाद हम इस नियम को रिव्यू करेंगे.

मोहम्मद सिराज ने भी की गुजारिश

 

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले से ठीक पहले आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बड़ी बात कही है. सिराज ने कहा कि ज्यादा सोचना खतरनाक साबित हो सकता है. इससे आप नेगेटिव हो जाते हैं और आपको चिड़न भी होती है. सिराज ने इस दौरान हसंते हुए कहा कि प्लीज इम्पैक्ट सब को हटा दो. विकेट पहले ही फ्लैट हैं और गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं बचा है.  पहले विकेट थोड़ी धीमी भी होती थी लेकिन अब बल्लेबाज हर गेंद पर आकर शॉट खेल दे रहे हैं. मेरा गेम प्लान कंसिस्टेंट रहना है. अगर बल्लेबाज पिटाई कर रहे हैं तो करने दो. काफी दिनों से टीमें 250 से ज्यादा रन नहीं बना रही थी. लेकिन अभ ये कॉमन हो चुका है. सबकुछ फ्लैट पिच और इम्पैक्ट सब के कारण है. काफी दिन हो गए मैंने डे गेम नहीं खेला है. आखिरी बार मैंने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. लेकिन अब हम प्रोफेशनल हैं और यहां कोई बहाना नहीं बना सकते.

क्‍या है इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम?

 

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम के जरिए कोई भी टीम 11 की बजाय 12 प्‍लेयर खिला सकती है. जरूरत के हिसाब से बॉलिंग और बैटिंग में बाहर से एक खिलाड़ी को शुरुआती प्‍लेइंग इलेवन में किसी खिलाड़ी से रिप्‍लेस कर सकती है.

 

ये भी पढ़ें:

KKR vs RCB : आरसीबी ने जीता टॉस, कप्तान फाफ ने टीम में किए ये तीन बड़े बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

'रोहित शर्मा भारत के कप्तान हैं तो मुंबई के क्यों नहीं', हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने पर सुरेश रैना ने उठाया बड़ा सवाल

T20WC: न विराट न रोहित, टी20 वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी होगा भारत के लिए 'तुरुप का इक्का', एडम गिलक्रिस्ट की बड़ी भविष्यवाणी