'रोहित शर्मा भारत के कप्तान हैं तो मुंबई के क्यों नहीं', हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने पर सुरेश रैना ने उठाया बड़ा सवाल

'रोहित शर्मा भारत के कप्तान हैं तो मुंबई के क्यों नहीं', हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने पर सुरेश रैना ने उठाया बड़ा सवाल
रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या

Highlights:

Suresh Raina on Rohit Sharma : सुरेश रैना ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

Suresh Raina on Rohit Sharma : सुरेश रैना ने माना रोहित शर्मा ही होने चाहिए थे मुंबई के कप्तान

Suresh Raina on Rohit Sharma : आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा फैसला लिया. पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी मुंबई को जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को नया कप्तान चुना. लेकिन फैंस को ये फैसला रास नहीं या और जैसे ही हार्दिक पंड्या मुंबई की जर्सी पहनकर मैदान में उरते तो उन्हें फैंस के गुस्से का सामना भी करना पड़ा. अब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी और कहा कि रोहित को कप्तान होना चाहिए था.

 

सुरेश रैना ने क्या कहा ?


द लल्लन टॉप के गेस्ट इन द न्यूज़ रूम शो में आए सुरेश रैना ने बातचीत के दौरान मुंबई इंडियंस टीम को लेकर कहा,

 

रोहित शर्मा ने पांच बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल ट्रॉफी जिताई और लोकल (मुंबई के रहने वाले) में सचिन तेंदुलकर पा जी भी वहीं पर बैठे हुए हैं. इसके बावजूद रोहित शर्मा को पता नहीं क्यों हटा दिया. ईमानदारी से कहूं तो रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाए रखना चाहिए था. भारत के कप्तान रह सकते हैं तो मुंबई के कप्तान क्यों नहीं रह सकते हैं. यही मेरा भी सवाल है. मेरे ख्याल से रोहित 36 साल के हो चुके हैं तो उन्होंने किसी यंग खिलाड़ी को कप्तान बनाने का फैसला किया. अब मैं नहीं जानता कि मैनेजमेंट का क्या सोचना है और क्यों उन्होंने ये कदम उठाया.


हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन 


वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 सीजन के पहले तीन मैचों में लगातार मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इसके बाद मुंबई ने दो मैच लगातार जीतकर फैंस का भरोसा जीता. लेकिन फिर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मुंबई को हार झेलनी पड़ी थी. जबकि इसके बाद मुंबई ने पंजाब को उसके घर में 9 रन से हराया. अब मुंबई की टीम को राजस्थान रॉयल्स के सामने उसके घर में 22 अप्रैल को मैच खेलना है. इसमें हार्दिक पंड्या फिर से टीम को जीत दिलाकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जाने के लिए दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे. 
 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट ने की टीम इंडिया की कॉपी, अवॉर्ड देने के लिए नहीं था कुछ तो खिलाड़ी को पकड़ा दिया ये, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

SRH vs DC: 'बल्लेबाजी से आपको स्पॉन्सर मिलते हैं लेकिन गेंदबाजी से आप चैंपियन बनते हैं', जानें SRH के सीनियर गेंदबाज ने मैच के बाद किसपर कसा तंज

SRH के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी और बल्लेबाजी पर उठे सवाल, फैंस ने साधा निशाना, कहा- यही अगर राहुल ने किया होता तो