Virat Kohli Wicket Controversy : The law must change for the better …@imVkohli @IPL pic.twitter.com/cQIWaSxIfc विराट कोहली को हर्षित राणा की कमर से ऊंची फुलटॉस गेंद पर आउट दिए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक्स हैंडल पर जारी के वीडियो में कहा, नवजोत सिंह सिद्धू का पहला पॉइंट
सिद्धू ने आगे दूसरे पॉइंट को समझाते हुए कहा,
आपने बीमर गेंद को पूरी तरह से लीगल कर दिया है. मै 30 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं और मेरे जमाने में अगर किसी गेंदबाज के यॉर्कर फेंकते हुए हाथ से गेंद छुट जाती थी तो गेंद जब बल्लेबाज के सिर के पास आती थी तो गेंदबाज अपने हाथ ऊपर खड़े करके माफ़ी मांगता था. इसलिए अब कोई कूद के आगे क्रीज में जाएगा और सिर के पास गेंद करोगे तो क्या आप बल्लेबाज से माफ़ी नहीं मांगेंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू का तीसरा पॉइंट
सिद्धू ने आगे तीसरे पॉइंट को समझाते हुए कहा,
विराट कोहली के बल्ले पर जब गेंद लगी है तो वह कम से कम नहीं तो कमर से एक से डेढ़ फुट ऊपर है. जबकि कोहली क्रीज से 6 इंच बाहर है. अब डेढ़ फुट ऊपर है और पीछे जाते-जाते गेंद इतना झुक गई. इस तरह बेनिफिट ऑफ़ डाउट निश्चित तौरपर बल्लेबाजी के फेवर में जाना चाहिए था. मेरे ख्याल से नियम को किसी चीज के बेहतरी के लिए बनाया जाता है. अब इस नियम को ध्यान से चिंतन करके इसे बदलना चाहिए. मैं फिर से कह रहा हूं कि वह नॉट आउट थे.
ये भी पढ़ें :-

