KKR vs RCB : विराट कोहली को आउट दिए जाने पर RCB का विदेशी गेंदबाज भी भड़का, कहा - क्रीज से बाहर होने के बावजूद...

KKR vs RCB : विराट कोहली को आउट दिए जाने पर RCB का विदेशी गेंदबाज भी भड़का, कहा - क्रीज से बाहर होने के बावजूद...
केकेआर के सामने आउट होने के बाद अंपायर से बाहस करते विराट कोहली

Highlights:

KKR vs RCB : केकेआर ने आरसीबी को 223 रन के चेज में एक रन से हराया

KKR vs RCB : विराट कोहली का विकेट बना बड़ा विवाद

KKR vs RCB : विराट कोहली आउट या नॉटआउट को लेकर आईपीएल 2024 सीजन बीच बहस का दौर जारी है. केकेआर के सामने मुकाबले में जैसे ही विराट कोहली को धीमी और ऊंची फुलटॉस गेंद पर आउट दिया गया, उसके बाद जहां कई दिग्गजों ने आईपीएल के नियम पर सवाल उठाए. वहीं कई क्रिकेटर्स ने इसे सही और पूरी तरह से लीगल भी ठहराया. अब इस मामले पर आरसीबी की एक रन से हार के बाद उनके विदेशी गेंदबाज रीस टॉप्ली भी नाखुश नजर आए और उन्होंने बड़ा बयान दे डाला.

 

रीस टॉप्ली ने क्या कहा ?

 

विराट कोहली को हर्षित राणा की बीमर स्टाइल वाली गेंद पर आउट दिए जाने पर आरसीबी के गेंदबाज रीस टॉप्ली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

जाहिर सी बात है कि जो भी खिलाड़ियों की मांप ली गई है वह एक तरह का ग्रे एरिया (अस्पष्ट क्षेत्र) है. इसके बाद ऐसा कुछ होता है जिसे बारे में किसी ने नहीं सोचा था. वह (कोहली) निश्चित तौरपर क्रीज से बाहर था और गेंद उनकी कमर की हाइट से ऊंची थी. लेकिन इसके बावजूद उसे आउट दिया गया और मैच का नतीजा अंत में जाकर हमारी तरफ नहीं रहा. इससे सभी काफी निराश और दुखी है.

 

वहीं केकेआर के खिलाफ मैच से बाहर रहने वाले रीस टॉप्ली ने आगे कहा,

 

खिलाड़ियों की कमर की हाइट का जो भी मीजरमेंट (मांप) लिया गया है. वह क्रीज के अंदर रहने का है. इसलिए ये एक तरह का गग्रे एरिया है, जिसमें और अधिक स्पष्टीकरण होना चाहिए. उस डिसमिसल के बारे में दो ओपिनियन और दो मूड हो सकते हैं.

 

 

वहीं आरसीबी की बात करें तो उसे केकेआर के सामने मैच में अंतिम गेंद पर तीन रन की दरकार थी लेकिन लॉकी फर्ग्युसन एक ही रन बना सके. यही कारण है कि आरसीबी को आठवें मैच में सातवीं हार मिली और उसके लिए अब आगे की राह पूरी तरह से मुश्किल हो चली है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB फैंस का फिर टूटा सपना! IPL 2024 सीजन में ट्रॉफी की रेस से विराट कोहली की टीम बाहर? जानें कैसे बने बुरे समीकरण

KKR vs RCB : विराट कोहली को फुलटॉस में आउट करने वाले हर्षित राणा ने दी पूरे मामले की सफाई, मैच के बाद कहा - मेरे ख्याल से अंपायर को…

KKR vs RCB : केकेआर से हार के बाद RCB के खिलाड़ी प्रेस कांफ्रेंस से पहले भागे होटल, रीस टॉप्ली ने कहा - मुझे अकेले छोड़कर…

Virat Kohli Out : कोहली को आउट दिए जाने पर एक रन से हार के बाद RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - नियम हैं तो उसे…