KKR vs RCB, Virat Kohli Out : आईपीएल 2024 सीजन में केकेआर के सामने विराट कोहली को आउट दिया जाना एक बड़ा विवाद बन गया. कोहली को लगभग कमर की हाइट के बराबर में आने वाली गेंद पर जब थर्ड अंपायर ने आउट दिया तो वह मैदानी अंपायर से बहस करने के बाद काफी गुस्से में अंदर गए और बल्ला व ग्लव्स सब कुछ फेंक दिया था. जिसका वीडियो भी सामने आया. अब कोहली के डिसमिसल पर केकेआर के सामने एक रन से हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने बड़ा बयान दे डाला.
फाफ डुप्लेसी ने क्या कहा ?
विराट कोहली को फुलटॉस बॉल पर आउट दिए जाने के बाद मैदान में दूसरे छोर पर मौजूद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी खुद नाराज नजर आए थे. लेकिन मैच के बाद उन्होंने कहा,
नियम तो नियम है. विराट और मैं ये सोच रहे थे कि गेंद कमर से ऊंची थी. लेकिन ऐसे फैसलों पर आप एक टीम को खुश और दूसरी टीम को दुखी होते हुए देखते हैं.
एक रन से हारी आरसीबी
वहीं मैच की बात करें तो केकेआर की टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर (50 रन) की फिफ्टी और बाकी बल्लेबाजों के मिले-जुले प्रदर्शन के दमपर पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 222 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी के लिए रजत पाटीदार (52 रन), विल जैक्स (55 रन) ने दमदार फिफ्टी जड़ी . जबकि अंत में जब आखिरी गेंद पर टीन रन चाहिए थे. तभी लॉकी फर्ग्युसन रन आउट हो गए, जिससे आरसीबी की टीम 20 ओवर में ऑलआउट होने तक 221 रन ही बना सकी और उसे एक रन से इस सीजन की छठवीं हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-