KKR vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन के क्वालीफायर-वन मुकाबले में गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हराकर फाइनल में जगह बनाई. केकेआर के लिए पिछले कई सालों से आईपीएल खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल के करियर का ये पहला आईपीएल फाइनल होगा. हैदराबाद को हराने और पहली बार फाइनल मैच खेलने को उत्सुक आंद्रे रसेल ने अभी से विरोधी टीम को चेतावनी दे डाली.
आंद्रे रसेल ने क्या कहा ?
दरअसल, क्वालिफायर-वन में हार के बाद हैदराबाद की टीम क्वालीफायर-2 में चली गई है. जहां पर राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच होने वाले मैच की विनर टीम हैदराबाद का सामना करने के लिए पहुंचेगी. ऐसे में आरसीबी को अगर ट्रॉफी की रेस में बने रहना है तो राजस्थान के सामने हर हाल में एलिमिनेटर मुकाबला जीतना होगा. इस बीच आंद्रे रसेल से जब केकेआर के फाइनल में जाने के बाद पूछा गया कि वह किस टीम को फाइनल में देखना चाहते हैं. इस पर रसेल ने स्टार स्पोर्ट्स पर केविन पीटरसन और सुनील गावस्कर संग बातचीत में कहा,
मेरे ख्याल से आरसीबी के पास मूमेंटम है और वह बहुत ही बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है. हम न सिर्फ उनके लिए बल्कि दूसरी टीम के लिए भी अब पूरी तरह से तैयार हैं.
आरसीबी के सामने अब राजस्थान रॉयल्स
वहीं आरसीबी की बात करें तो विराट कोहली वाली टीम ने लगातार छह मैच जीतकर करिश्माई अंदाज में प्लेऑफ में जगह बनाकर सभी को हैरान कर दिया. आरसीबी ने अंतिम लीग स्टेज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया. जिससे पिछले सीजन 2023 की चैंपियन टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. अब आरसीबी की टीम अपने जीत के मूमेंटम को जारी रखना चाहेगी और लगातार चार मैच हारने वाली राजस्थान रॉयल्स को 22 मई को होने वाले नॉकआउट मैच में मातदेकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
KKR vs SRH: पैट कमिंस ने कोलकाता से मिली हार के बाद बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा, कहा- टी20 क्रिकेट में...
KKR vs SRH मुकाबले के दौरान हर डॉट बॉल पर क्यों दिखा पेड़ का साइन, BCCI ने बनाया है ये स्पेशल प्लान