KKR vs SRH: कोलकाता के फाइनल में पहुंचते ही इतिहास में दर्ज हुआ श्रेयस अय्यर का नाम, धोनी- गंभीर की लिस्ट में शामिल

KKR vs SRH: कोलकाता के फाइनल में पहुंचते ही इतिहास में दर्ज हुआ श्रेयस अय्यर का नाम, धोनी- गंभीर की लिस्ट में शामिल
जीत के बाद श्रेयस अय्यर को शाबाशी देते शाहरुख खान

Highlights:

Shreyas Iyer Created History: श्रेयस अय्यर ने नया इतिहास बना दिया है

Shreyas Iyer Created History: अय्यर दो टीम को दो बार फाइनल में पहुंचाने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं

Shreyas Iyer Created History: श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट की शानदार जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को 2024 इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचाकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया. टॉस जीतने के बाद केकेआर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में मिचेल स्टार्क ने डेंजर मैन ट्रेविस हेड को शून्य पर आउट करके कहर बरपाया और पावरप्ले में तीन विकेट लिए. राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक और हेनरी क्लासेन के अहम योगदान के बावजूद, SRH बोर्ड पर सिर्फ 159 रन बनाने में सफल रहा.

 

जवाब में केकेआर ने 38 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान श्रेयस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली. वेंकटेश अय्यर भी क्रीज पर नाबाद रहे और 28 गेंदों में 51 रन ठोके.

 

आईपीएल में टीम को सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान


एमएस धोनी- 10 बार, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019, 2021, 2023- चेन्नई सुपर किंग्स
रोहित शर्मा - 5 बार, 2013, 2015, 2017, 2019, 2020- मुंबई इंडियंस
गौतम गंभीर-2 बार, 2012, 2014, कोलकाता नाइट राइडर्स
श्रेयस अय्यर- 2 बार, 2020, 2024, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स

 

श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास


श्रेयस ने अपने आईपीएल करियर में दूसरी बार कप्तान के तौर पर फाइनल में पहुंचकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. स्टार भारतीय बल्लेबाज ने पहले दिल्ली कैपिटल्स को 2020 में अपने पहले आईपीएल फाइनल में पहुंचाया था, जहां वे दुबई में मुंबई इंडियंस से हार गए थे. एमएस धोनी, रोहित शर्मा और केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर के बाद श्रेयस कई बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाले इतिहास के चौथे कप्तान हैं. धोनी, रोहित और गंभीर ने एक ही फ्रेंचाइजी के साथ यह उपलब्धि हासिल की.

 

श्रेयस ने साल 2018 में कप्तानी में पहली बार हाथ आजमाया जब उन्होंने सीजन के बीच में गंभीर की जगह दिल्ली के कप्तान के रूप में काम किया. चोट के बाद 2021 में ऋषभ पंत के जरिए रिप्लेस किए जाने से पहले उन्होंने 2020 तक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना जारी रखा.

 

कप्तानी की अनदेखी के बाद श्रेयस ने डीसी छोड़ दिया और आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में केकेआर में शामिल हो गए और उन्हें तुरंत कप्तान बना दिया गया. वह चोट के कारण 2023 सीजन से चूक गए थे.

 

ये भी पढ़ें:

KKR vs SRH मुकाबले के दौरान हर डॉट बॉल पर क्यों दिखा पेड़ का साइन, BCCI ने बनाया है ये स्पेशल प्लान

KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स 3 साल बाद आईपीएल फाइनल में दाखिल, हैदराबाद को 38 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से धोया

SRH को 159 पर समेटने के बाद डगआउट में आक्रामक हुए गौतम गंभीर, शाहरुख खान और बेटी सुहाना का भी रिएक्शन वायरल